देश को एक साथ 9 वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही हैं। रविवार दोपहर 12:30 बजे पीएम मोदी इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इन ट्रेनों को अलग-अलग रूट्स पर चलाया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा जब देश को एक साथ 9 वंदे भारत ट्रेन मिलेगीं। पीएम मोदी रविवार को वर्चुअली इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे का पूरा परिवर्तन किया है। नई तकनीक और सुविधाएं लेकर आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देश में 9 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ये नौ ट्रेनें ग्यारह राज्यों राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी। वहीं, पुरी, मदुरै और तिरूपति जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को भी नई कनेक्टिविटी मिलेगी।
जिन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी वे हैं-
उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Udaipur – Jaipur Vande Bharat Express)
तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Tirunelveli-Madurai- Chennai Vande Bharat Express)
हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस (Hyderabad –Bengaluru Vande Bharat Express)
विजयवाड़ा – चेन्नई (रेनिगुंटा के माध्यम से) वंदे भारत एक्सप्रेस (Vijayawada – Chennai (via Renigunta) Vande Bharat Express)
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Vijayawada – Chennai (via Renigunta) Vande Bharat Express)
कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस (Kasaragod – Thiruvananthapuram Vande Bharat Express)
राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस (Rourkela – Bhubaneswar – Puri Vande Bharat Express)
रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Ranchi – Howrah Vande Bharat Express)
जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (Jamnagar-Ahmedabad Vande Bharat Express)