यहां देखें वीडियो 👇
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कल गुरुवार को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। प्रचार के दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें भी देखने को मिल रही हैं जो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है। मंगलवार शाम को जब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बिलासपुर से प्रचार करने के बाद अपने काफिले के साथ लौट रहे थे उसी दौरान हाईवे पर एक बस खराब हो गई थी। इसे देखकर अनुराग ठाकुर ने तुरंत ही अपनी कार्रवाई और खराब बस को धक्का लगवा कर स्टार्ट किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे।प्रधानमंत्री मोदी भी बुधवार को कांगड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने एक एंबुलेंस के लिए अपना काफिला रोक दिया। पीएम मोदी इस बात का हमेशा ध्यान रखते हैं कि उनके दौरे के कारण आम लोगों को कोई परेशानी न हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल के चांबी में जा रहे थे उसी दौरान एक एंबुलेंस आ रही थी। एंबुलेंस को जाने के लिए पीएम मोदी ने अपना काफिला रोक लिया। बता दें कि इससे पहले पिछले महीने अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में भी एंबुलेंस को जाने के लिए अपना काफिला रोक दिया था।
यह भी पढ़ें– Sanjay Raut Ed bail : शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय रावत को 3 महीने 9 दिन बाद मिली जमानत