Vande Bharat express : पीएम मोदी ने आज दो और नई वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से की बात - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 17, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Vande Bharat express : पीएम मोदी ने आज दो और नई वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी। पीएम मोदी आज 1 दिन के दौरे पर तेलंगाना और तमिलनाडु पहुंचे। ‌‌ पहले पीएम मोदी तेलंगाना के दौरे पर भी गए थे। पीएम ने यहां सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पीएम नरेंद्र मोदी हैदराबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले कुछ राजनीतिक दल सुरक्षा मांगने के लिए कोर्ट गए थे ताकि कोई उनकी भ्रष्टाचार की किताब न खोले लेकिन अदालत ने उन्हें वापस कर दिया। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने वाले विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति अलग नहीं है। यहां से प्रधानमंत्री प्लेन से तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचे। पीएम मोदी ने चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1,260 करोड़ रुपये की लागत से तैयार नए एकीकृत टर्मिनल भवन (फेज-1) का उद्घाटन किया। एकीकृत भवन को खास तौर पर राज्य की समृद्ध संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस मौके पर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया, तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सहित अन्य नेता उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री ने चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इसके बाद चेन्नई में रोड शो भी निकाला। इसके अलावा उन्होंने कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की शुरुआत की और उनका उद्घाटन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई में श्री रामकृष्ण मठ की 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में कहा, रामकृष्ण मठ एक ऐसी संस्था है जिसका मैं गहरा सम्मान करता हूं। इसने मेरे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैं तमिल लोगों में से हूं, जिनसे मुझे बहुत लगाव है। मुझे तमिल भाषा, तमिल संस्कृति और चेन्नई का माहौल पसंद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, स्वामी विवेकानंद बंगाल से थे, तमिलनाडु में उनका एक नायक की तरह स्वागत हुआ। ये भारत के स्वतंत्र होने के काफी समय पहले हुआ। देश में लोगों के मन में भारत की संकल्पना हजारों साल पहले से स्पष्ट थी। यही भारत की भावना है एक भारत श्रेष्ठ भारत।

Related posts

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की बॉक्सर निखत जरीन ने जीता गोल्ड मेडल, नीतू घंघस और स्वीटी बूरा ने भी जीते थे स्वर्ण

admin

भीलवाड़ा युवा रालोद की बैठक 10 फरवरी को होगी, जिला कार्यकारिणी गठित करने समेत कई बिंदुओं पर होगी चर्चा

admin

UP 6 IPS officers transfer : यूपी में नगर निकाय चुनाव से पहले योगी सरकार ने 6 आईपीएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर

admin

Leave a Comment