आज 3 जून है। हर साल आज के ही दिन पूरी दुनिया भर में विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है। साइकिल दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य अच्छी सेहत और बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए समाज में जागरूक करना है। आज साइकिल दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 80 साल पहले साइकिल चलाते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। पीएम मोदी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए समाज को साइकिल चलाने के लिए एक मैसेज भी दिया है। बता दें कि विश्व साइकिल दिवस साल 2018 से पूरी दुनिया भर में मनाने की शुरुआत हुई थी।