PM Modi Bihar Visit पीएम मोदी ने पटना में नए आधुनिक हवाई अड्डे का किया उद्घाटन - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 22, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

PM Modi Bihar Visit पीएम मोदी ने पटना में नए आधुनिक हवाई अड्डे का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे। पटना हवाई अड्डा पहुंचने के बाद उन्होंने नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने पटना में एक रोड शो में किया।

आपको बता दें, पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैयार हुआ यह नया टर्मिनल आधुनिक तकनीक और सुख-सुविधा से लैस है। अत्याधुनिक तकनीकों और यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखकर इसे तैयार किया गया है। इसका निर्माण एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा किया गया है। टर्मिनल के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी पूरी जानकारी ली। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ थे।

वहीं, आज पीएम मोदी के रोड शो के दौरान उनकी एक झलक देखने के लिए पूरा शहर सड़कों पर उमड़ पड़ा। रोड शो पटना हवाई अड्डे से प्रारंभ हुआ। इससे बहुत पहले से ही बड़ी संख्या में लोग सड़कों के किनारे अपने नेता का इंतजार करते दिखे।

पटना की सड़कों पर सुरक्षा घेरे के दोनों तरफ अपार जनसमूह नजर आ रहा था। जब प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू हुआ तो पूरा पटना ‘मोदी जिंदाबाद’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़े नारों से गुंजायमान हो गया। पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया। वह अपने वाहन पर बैठे आगे बढ़ते जा रहे हैं और हर कोई प्रधानमंत्री की एक तस्वीर अपने कैमरे में कैप्चर करने के लिए लालायित नजर आ रहा है।

इस रोड शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे सड़कों के किनारे खड़े हैं और उनका अभिनंदन कर रहे हैं। लोगों के हाथों में भाजपा के झंडे और पीएम मोदी के कटआउट हैं। कई लोग तिरंगा लहरा रहे हैं। पटना हवाई अड्डे से लेकर भाजपा कार्यालय तक हो रहे इस रोड शो के दौरान कई स्थानों पर मंच तैयार किया गया है, जिस पर से लोग प्रधानमंत्री का अभिवादन कर रहे हैं। एक मंच पर शंख ध्वनि और फूल वर्षा के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया।

रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सड़क के किनारे बैरिकेडिंग की गई है, फिर भी लोग सड़कों पर उत्साहित हैं।

गौरतलब हो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद प्रधानमंत्री पहली बार पटना पहुंचे हैं। इससे पहले, पहलगाम हमले के बाद उन्होंने अपना पहला सार्वजनिक संबोधन बिहार के ही दरभंगा में किया था। उस समय उन्होंने कहा था कि पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादी कहीं भी छिपे हों, उन्हें ऐसा सबक सिखाया जाएगा जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।

वहीं, कल शुक्रवार को प्रधानमंत्री रोहतास के विक्रमगंज जाएंगे, जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उनके आगमन को लेकर एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खास उत्साह है

Related posts

Jammu Kashmir PMO Conman Man इस ठग ने सभी को पीछे छोड़ा : प्रधानमंत्री कार्यालय का टॉप ऑफिसर बताकर कश्मीर शासन को दिया झांसा, “जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ बर्फ की वादियों में घूमता और फाइव स्टार होटलों में रुकता”, पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी देते थे सलामी, देखें वीडियो

admin

शपथ समारोह से पहले योगी ने इन विधायकों को टेलीफोन कर सीएम आवास बुलाया, कई संभावित चेहरे अभी लिस्ट में नदारद

admin

VIDEO Tamilnadu Madurai Train accident : दर्दनाक हादसा : ट्रेन में भीषण आग लगने से 10 यात्रियों की मौत, जान बचाने के लिए जलती हुई बोगी से लोग चिल्लाने लगे, 20 घायल, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

admin

Leave a Comment