79th Independence Day  पीएम मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा, ‘नया भारत’ थीम के साथ देश आज मना रहा 79वां स्वतंत्रता दिवस - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
August 16, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

79th Independence Day  पीएम मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा, ‘नया भारत’ थीम के साथ देश आज मना रहा 79वां स्वतंत्रता दिवस

देश आज 15 अगस्त को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मना रहा है, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया। उनके साथ फ्लाइंग ऑफिसर राशिका शर्मा ने झंडा फहराने में सहयोग किया। झंडा फहराने के बाद भारतीय वायुसेना के दो Mi-17 हेलिकॉप्टरों से पुष्प वर्षा हुई। एक हेलीकाॅप्टर ने राष्ट्रीय ध्वज और दूसरे ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का झंडा लहराया। इन हेलिकॉप्टरों को विंग कमांडर विनय पूनिया और विंग कमांडर आदित्य जायसवाल ने उड़ाया।

पीएम मोदी का स्वागत लाल किले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने किया। उन्हें 128 सदस्यों की इंटर-सर्विसेज गार्ड ऑफ ऑनर दी गई, जिसका नेतृत्व विंग कमांडर अरुण नागर ने किया। लाल किले पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी दिल्ली स्थित राजघाट पर जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस की थीम ‘नया भारत’ रखी गई है, जो 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को दर्शाती है। लाल किले के सामने ज्ञानपथ पर सेना, नौसेना और वायुसेना के 2,500 कैडेट्स व ‘माय भारत’ वॉलंटियर्स ने ‘नया भारत’ का लोगो बनाकर बैठने की विशेष व्यवस्था की।

जनभागीदारी बढ़ाने के लिए इस बार लगभग 5,000 विशेष मेहमानों को समारोह में आमंत्रित किया गया। इनमें 2025 स्पेशल ओलंपिक्स में भाग लेने वाला भारतीय दल, अंतरराष्ट्रीय खेल विजेता, खेलो इंडिया पैरा गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट, राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षित व वित्तीय सहायता प्राप्त श्रेष्ठ किसान, क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत सर्वश्रेष्ठ व्यापारी/सहकारी समितियां, ओडीएफ प्लस गांवों के सर्वश्रेष्ठ सरपंच, ‘कैच द रेन अभियान’ के सरपंच, पीएम युवा योजना के श्रेष्ठ युवा लेखक, पीएम-विशेष प्रशिक्षण योजनाओं के प्रतिभाशाली युवा, पीएम वन धन योजना के उद्यमी, एससी/एसटी उद्यमी, पीएम आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी और अन्य शामिल हैं।

इसके अलावा पहली बार स्वतंत्रता दिवस की शाम देशभर में 140 से अधिक प्रमुख स्थानों पर सेना, नौसेना, वायुसेना, कोस्ट गार्ड, एनसीसी, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, बीएसएफ, आईडीएस, आरपीएफ और असम राइफल्स के बैंड देशभक्ति धुनें बजाकर ऑपरेशन सिंदूर की विजय का जश्न मनाएंगे। प्रधानमंत्री के आह्वान पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने पूरे देश में देशभक्ति की भावना जगाई। इस अवसर पर पूरे भारत में ‘तिरंगा यात्रा’ भी निकाली गई, जिसने जन-जन में राष्ट्रीय गौरव का संचार किया।

मेड इन इंडिया चिप्स इस साल बाजार में, स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी की बड़ी घोषणा

देशभर में आज 15 अगस्त को आजादी का पर्व पूरे उत्साह और गर्व के साथ मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस को 140 करोड़ संकल्पों का महापर्व बताया और आने वाले वर्षों के लिए भारत की तकनीकी प्रगति, ऊर्जा आत्मनिर्भरता और विकास के विजन पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 50-60 साल पहले भारत में सेमीकंडक्टर निर्माण का विचार शुरू हुआ था, लेकिन यह आगे नहीं बढ़ पाया और कई देश इस क्षेत्र में आगे निकल गए। उन्होंने बताया कि अब भारत मिशन मोड में काम कर रहा है और छह सेमीकंडक्टर यूनिट्स की नींव रखी जा चुकी है। पीएम मोदी ने घोषणा की कि इस साल के अंत तक भारत में बनी ‘मेड इन इंडिया’ चिप्स बाजार में उपलब्ध होंगी।



ऊर्जा के मामले में पीएम मोदी ने कहा कि देश अभी भी पेट्रोल, डीजल और गैस के लिए कई देशों पर निर्भर है, जिस पर हर साल लाखों-करोड़ों रुपए खर्च होते हैं। अगर भारत ऊर्जा में आत्मनिर्भर हो जाए तो यह धन युवाओं और गरीबी खत्म करने के काम में आ सकता है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में सौर ऊर्जा उत्पादन में बड़ी वृद्धि हुई है, नए बांध बनाकर हाइड्रो पावर का विस्तार किया जा रहा है और ‘मिशन ग्रीन हाइड्रोजन’ के तहत हजारों करोड़ रुपए का निवेश हो रहा है। साथ ही, 10 नए परमाणु रिएक्टर कार्यरत हैं और 2047 तक परमाणु ऊर्जा क्षमता को 10 गुना से अधिक बढ़ाने का लक्ष्य है। इस क्षेत्र में निजी कंपनियों के लिए भी दरवाजे खोल दिए गए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने तय किया है कि 2030 तक क्लीन एनर्जी लाई जाएगी और इस लक्ष्य का 50 प्रतिशत काम पहले ही पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि अब देश समुद्र के भीतर तेल और गैस भंडार खोजने के लिए नया मिशन शुरू कर रहा है, ताकि ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल की जा सके।-

Related posts

दो आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय स्तर पर मिली बड़ी जिम्मेदारी, जारी किए आदेश

admin

बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने बेटी को दिया जन्म, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया बेटी का नाम

admin

त्याग और समर्पण का दिन : बच्चों की जरूरतों को पूरा करते-करते पिता का स्वर्णिम समय कब बीत जाता है पता ही नहीं चलता

admin

Leave a Comment