PM Modi Argentina visit : पीएम मोदी पहुंचे अर्जेंटीना, हुआ भव्य स्वागत - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय

PM Modi Argentina visit : पीएम मोदी पहुंचे अर्जेंटीना, हुआ भव्य स्वागत

घाना और त्रिनिदाद एंड टोबैगो की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरे के समाप्त होने के बाद पीएम मोदी ब्राजील रवाना होंगे, जहां वे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। उनके दौरे को लेकर भारतीय प्रवासियों और स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय संस्कृति का विस्तार करने और दुनिया को जोड़ने के लिए हमें प्रेरित किया है।



नरेंद्र मोदी न केवल भारतीय संस्कृति के विस्तार को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि दुनिया को उससे जोड़ने की प्रेरणा भी देते हैं।



प्रधानमंत्री मोदी की ब्राजील यात्रा से पहले एक महिला ने बातचीत में बताया कि “संस्कृतियों को जोड़ना सम्मान की बात है और हम नरेंद्र मोदी के प्रति बहुत आभारी हैं कि उन्होंने हमें हर बार भारतीय संस्कृति का विस्तार करने और दुनिया को जोड़ने के लिए प्रेरित किया है। हम भारत की इस प्राचीन संस्कृति के बारे में ऐसा ही महसूस करते हैं।”

प्रधानमंत्री के स्वागत में एक भावनात्मक नृत्य प्रस्तुति दी जाएगी, जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वीरगाथा पर आधारित है

एक अन्य महिला ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि हमने प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एक डांस परफॉर्मेंस तैयार किया है। ये परफॉर्मेंस ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित है और पहलगाम की उन महिलाओं को समर्पित है, जिन्होंने वहां अत्याचार सहा। स्नेहा प्रतीक ने कहा, “हमारा ग्रुप पीएम मोदी के स्वागत में एक डांस परफॉर्म करेगा, जो ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित है। मैं मानती हूं कि भारत एक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और इसके पीछे पीएम मोदी का बहुत योगदान है। हमें गर्व है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।”

हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गर्व है, और उनके ब्राज़ील दौरे को लेकर हम बेहद उत्साहित और गौरवांवित हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से पहले भारतीय समुदाय के एक सदस्य ने कहा, “हम यहां प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने आए हैं। मैं बहुत उत्साहित हूं, और प्रधानमंत्री मोदी से मेरी यह पहली मुलाकात है। हमें नरेंद्र मोदी पर गर्व है, और हम उनके ब्राजील दौरे को लेकर रोमांचित हैं।” बता दें कि पीएम मोदी पांच देशों की यात्रा पर हैं। वे घाना और त्रिनिदाद एंड टोबैगो की यात्रा कर चुके हैं और अब अर्जेंटीना में हैं। इसके बाद वे ब्राजील जाएंगे।

Related posts

Trump – Shehbaz Sharif Meet  पाक के पीएम की किरकिरी: व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को कराया लंबा इंतजार

admin

ओमिक्रॉन की दहशत से इस देश में लगाया लॉकडाउन, भारत में भी तेजी से बढ़ रहे केस

admin

Paris Olympic Vinesh Phogat गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूटा : पेरिस ओलंपिक में फाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया गया, पूरा देश मायूस, पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला

admin

Leave a Comment