दिन सोमवार, तारीख 5 अगस्त, साल 2024 को एक बार फिर गुस्साई भीड़ और प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की सत्तारूढ़ सियासत को पलट दिया। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में आज हुए इस तख्ता पलट के बाद भारत में भी असर दिखाई दिया है। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में दाखिल हुए और तोड़फोड़-आगजनी की। राजधानी ढाका में लाखों लोग सड़कों पर हैं, जगह-जगह तोड़फोड़ की जा रही है। प्रदर्शनकारियों की डर की वजह से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने ही देश से भागना पड़ा है। हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
राजधानी दिल्ली भी बांग्लादेश के मौजूदा स्थिति पर पैनी नजर लगाए हुए हैं। अगर बात करें बांग्लादेश की तो वहां हालात पूरी तरह से बेकाबू है लाखों की संख्या में प्रदर्शनकारी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में रखकर खुलेआम सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दें कि एनएसए अजीत डोभाल और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने हिंडन एयरबेस पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। भारतीय वायुसेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उन्हें सुरक्षा मुहैया करा रही हैं और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिंडन एयरबेस पर एनएसए अजीत डोभाल से बांग्लादेश के मौजूदा हालात और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। मौजूदा घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय वायुसेना ने हर पूर्वी सेक्टर में अपने जवानों को अलर्ट पर रखा है: सूत्र
राजधानी ढाका में बड़े सरकारी आवासों में प्रदर्शनकारियों और सेना का कब्जा हो गया है। पूरे बांग्लादेश में हिंसा का माहौल है। बांग्लादेश में कई दिनों से प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री शेख हसीना को हटाने के लिए हिंसा का सहारा ले रहे थे। आखिरकार सोमवार को बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी हिंसा को बढ़ता देख प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा देकर राजधानी ढाका से विशेष विमान में बैठकर भारत पहुंच गई हैं। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत आ गई है। उनका विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड हुआ है।
हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लदेश की सेना ने मोर्चा संभाल लिया है और प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। बांग्लादेश के छात्र शेख हसीना सरकार के लागू किए गए विवादास्पद आरक्षण का विरोध कर रहे थे। इन झड़पों में अब तक कुल 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जिसमें से 100 से ज्यादा पिछले 24 घंटों में मरे हैं। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा देने के बाद तत्काल भारत से मदद मांगी। भारत सरकार ने उन्हें भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजरने के लिए सुरक्षित रास्ता देने को मंजूरी दे दी। शेख हसीना देश को संबोधित करना चाहती थीं लेकिन उन्हें ऐसा करने का मौका ही नहीं मिल पाया और देश छोड़कर भागना पड़ा। शेख हसीना अब भारत के रास्ते लंदन जा रही हैं। विपक्षी नेता खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान ने शेख हसीना पर तीखा तंज कसा है। तारिक ने कहा कि शेख हसीना का इस्तीफा लोगों की ताकत का सबूत है। यह आने वाली कई पीढ़ियों के लिए उदाहरण होगा। यह दर्शाता है कि कैसे लोगों का साहस तानाशाही सत्ता को उखाड़ फेक सकता है।
उन्होंने कहा कि हम मिलकर बांग्लादेश को एक लोकतांत्रिक देश बनाएंगे।भारत के विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे हिंसा और प्रदर्शन को देखते हुए बांग्लादेश की यात्रा नहीं करें। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश के हालात को देखते हुए भारतीय नागरिकों को चेतावनी दी जाती है कि वे अगले नोटिस तक बांग्लादेश की यात्रा नहीं करें। वहीं बांग्लादेश में रह रहे भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अत्यधिक सतर्कता बरतें और बाहर कम निकलें। साथ ही ढाका में भारतीय उच्चायोग के साथ लगातार संपर्क में बने रहें। बांग्लादेश में पीएम शेख हसीना के पद छोड़कर देश से जाते ही सरकार के मंत्री निशाने पर आ गए हैं।
बांग्लादेश के गृहमंत्री असादुज्जमान के घर को प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी है। बताया जा रहा है कि हजारों की तादाद में प्रदर्शनकारी मंत्री के घर में घुस गए और जमकर तोड़फोड़ की है। उन्होंने घर को आग लगा दी।शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश में दंगे जैसे हालात हैं। सेना ने प्रदर्शनकारियों को रोकना बंद कर दिया है। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने देश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति को भी हथौड़े से तोड़ दिया है। इसका टीवी पर सीधा प्रसारण किया गया है। भारत की बीएसएफ ने बांग्लादेश बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है।
भारतीय जवान हाई अलर्ट हैं। भारत और बांग्लादेश की सीमा 4,096 लंबी है। बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल दलजीत सिंह चौधरी और अन्य कमांडर कोलकाता पहुंच गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। सभी कमांडरों को कहा गया है कि वे मोर्चे पर मौजूद रहें और सभी जवानों को तैनात किया जाए। बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा, “हम अंतरिम सरकार बनाएंगे, देश को अब हम संभालेंगे। आंदोलन में जिन लोगों की हत्या की गई है, उन्हें इंसाफ दिलाया जाएगा। इससे पहले पड़ोसी देश श्रीलंका में आर्थिक संकट के बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे की सरकार के खिलाफ हिंसक आंदोलन हुआ था। जुलाई 2022 में ऐसी स्थिति बनी थी। लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर थे और राष्ट्रपति भवन में घुस गए थे।
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में हिंडन एयर बेस पर बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधान मंत्री शेख हसीना से भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने की मुलाकात…
ये मीटिंग करीब एक घंटे तक चली है, मीटिंग के बाद डोभाल एयर बेस से रवाना, शेख हसीना अभी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन मिलिट्री एयर बेस पर मौजूद…
जयशंकर ने की मोदी से मुलाकात!