TATA New Cycle Strider Cycle टाटा ने लॉन्च की "स्ट्राइडर साइकिल", दीपावली पर ग्राहकों के लिए बड़ी छूट का किया एलान - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 10, 2023
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

TATA New Cycle Strider Cycle टाटा ने लॉन्च की “स्ट्राइडर साइकिल”, दीपावली पर ग्राहकों के लिए बड़ी छूट का किया एलान

टाटा इंटरनेशनल की सब्सिडियरी कंपनी स्ट्राइडर साइकिल्स ने कॉन्टिनो नॉइजी बॉय साइकिल लॉन्च की है। इसकी शुरुआती कीमत 12,995 रुपये रखी गई है। इसे परफॉर्मेंस और स्टाइल को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। स्ट्राइडर का कहना है कि इस साइकिल को बिगिनर्स से लेकर पेशेवर एथलीटों तक, हर स्तर के राइडर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।

नई साइकिल के लॉन्च पर बोलते हुए Stryder Cycles के बिजनेस हेड राहुल गुप्ता ने कहा, “यह एक रोमांचक समय है क्योंकि भारत में BMX राइडिंग तेजी से बढ़ रही है। नॉइजी बॉय साइकिलें सटीकता और बारीकियों पर ध्यान देकर तैयार की गई हैं।

खास तौर से BMX राइडिंग के लिए डिजाइन की गई Contino Noisy Boy साइकिल BMX हैंडलबार और 360-डिग्री फ्री-स्टाइल रोटर से लैस है। यह उन उन्नत घटकों को समेटे हुए है, जो राइडर्स को यूनिक कंट्रोल देते हैं। खास डिज़ाइन किए गए U-Brakes राइडिंग पर ज्यादा कंट्रोल देते हैं, जिससे सुरक्षित और रोमांचक राइड सुनिश्चित होती है।

Noisy Boy BMX एडवेंचर्स और ग्रेविटी-डिफाइंग स्टंट के लिए बढ़िया हो सकती है। यह स्लीक और आकर्षक डिजाइन के साथ आती है, जो स्टाइल और सब्सटेंस का फ्यूजन देता है। Contino Noisy Boy BMX साइकिल लॉन्च के मौके पर ऑफर्स का भी ऐलान किया गया। Stryder Cycles कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन शॉपिंग ऐप पर 4,335 रुपये की छूट (सीमित अवधि के लिए) और 3,500 रुपये का फ्री गिफ्ट दे रही है।

Related posts

Navjot Singh Sidhu Meet Rahul Gandhi Priyanka Gandhi : जेल से रिहा होने के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पहली बार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की

admin

भारत के आखिरी गांव “माणा” में पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित, बोले- बाबा केदार-बदरी विशाल के दर्शन करके मन प्रसन्न और जीवन धन्य हो गया

admin

23 अप्रैल, रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment