पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे

(Pm modi and Amit Shah): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले दोनों नेताओं का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पीएम मोदी और अमित शाह गुजरात में कई कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। ‌जैसे-जैसे गुजरात के विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे-वैसे सियासी दलों अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात के राजकोट पहुंचे हैं। यह इस महीने में दोनों की दूसरी गुजरात यात्रा है। इस दौरान दोनों अलग-अलग जगहों के कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट के अटकोट में नवनिर्मित मातुश्री केडीपी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया है। ये अस्पताल 40 करोड़ की लागत से बना है। पीएम मोदी शाम चार बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में सहकार से समृद्धि विषय पर सहकारिता संस्थानों के नेताओं को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद इफ्को के नैनो यूरिया (लिक्विड) संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।वहीं अमित शाह ने सुबह सबसे पहले द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे। वहां पूजा-पाठ करने के बाद वे पास में ही स्थित तटीय पुलिस अकादमी में ट्रेनी से संवाद किया। इसके बाद गांधीनगर पहुंचेंगे और पीएम मोदी के साथ सहकार सम्मेलन में शिरकत करेंगे। अमित शाह पंचामृत डेयरी की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और पंचमहल जिले के गोधरा में एक सभा को भी संबोधित करेंगे। वे पुलिस विभाग के लिए राज्य में बनाए गए 57 आवासीय और गैर-आवासीय भवनों का लोकार्पण करेंगे। बता दें कि गुजरात में इसी साल चुनाव है। बीते चुनाव में पाटीदारों की नारजागी के कारण बीजेपी 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई थी। इसका सबसे ज्यादा असर सौराष्ट्र में ही देखने मिला था। 56 सीटों में 32 सीटें कांग्रेस को मिली थीं, जबकि 22 सीटें बीजेपी के पाले में गई थीं। ऐसे में पीएम का ये दौरान राजनीतिक लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।

Related posts

बड़ा फैसला : मुख्यमंत्री का पद संभालते ही दूसरे दिन सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहली बैठक में ही “विधायकों के वीआईपी कल्चर पर लगाया बैन”

admin

Government scheme : पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम में हर महीने 5, 550 रुपए से अधिक मिलेगा रिटर्न, फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा होगी कमाई

admin

Paris Olympic Vinesh Phogat गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूटा : पेरिस ओलंपिक में फाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया गया, पूरा देश मायूस, पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला

admin

Leave a Comment