Philadelphia Plane Crash : फिलाडेल्फिया में हुई विमान दुर्घटना, 6 लोगों की मौत; राहत और बचाव कार्य जारी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 14, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय

Philadelphia Plane Crash : फिलाडेल्फिया में हुई विमान दुर्घटना, 6 लोगों की मौत; राहत और बचाव कार्य जारी

Philadelphia Plane Crash: उत्तर-पूर्व फिलाडेल्फिया के अधिकारियों ने बताया कि रूजवेल्ट मॉल के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने रूजवेल्ट मॉल के पास संदिग्ध विमान दुर्घटना का पता लगाया, जो रूजवेल्ट बुलेवार्ड और कॉटमैन एवेन्यू पर स्थित है। पुलिस के अनुसार, इस हादस में 6 लोगों के मौत की खबर है जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मॉल को खाली कराया जा रहा है। घटना से प्राप्त वीडियो और तस्वीरों में कई दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचती हुई दिखाई दे रही हैं।

 

 

https://twitter.com/PhillyCrimeUpd/status/1885492645029376065?t=N7x0KFEDjeNzMHuBYmbPoA&s=19

 


जानकारी के अनुसार, फिलाडेल्फिया पुलिस ने पूरे शहर में आपातकालीन प्रतिक्रिया को सक्रिय कर दिया है। कई आपातकालीन दल कॉटमैन और नॉर्थईस्ट फिलाडेल्फिया में बुलेवार्ड में रूजवेल्ट मॉल के पास एक छोटे विमान दुर्घटना की जगह पर पहुंचे हैं। दुर्घटना में एक बड़ा विस्फोट हुआ, जिससे कई घरों में आग लग गई। रिपोर्ट बताती है कि जमीन पर कई लोग घायल हुए हैं, और विमान में दो व्यक्ति सवार थे। ताजा जानकारी के मुताबिक, इस विमान हादसे में कई घर और कारों में आग लग गई है। विमान इन घरों पर आकर गिरा था। फिलाडेल्फिया आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि कथित दुर्घटना के क्षेत्र में एक बड़ी घटना हुई है।

Related posts

OMG VIDEO Virat-Ishaan Bhangra dance : इंडिया ने आज बांग्लादेश को कराया ताकत का एहसास, “तूफानी डबल सेंचुरी” लगाने के बाद मैदान में ईशान किशन ने विराट कोहली के साथ जमकर किया “भंगड़ा डांस”, बांग्लादेशी खिलाड़ी देखते रहे, देखें वीडियो

admin

Nobel prize peace 2022 : इस साल का शांति नोबेल प्राइज ह्यूमन राइट्स कार्यकर्ता समेत दो मानवाधिकार संगठनों को मिलेगा

admin

भारत ने वेटलिफ्टिंग में जीता दूसरा “गोल्ड” कुल पदकों की संख्या 5 हुई

admin

Leave a Comment