कर्नाटक से उठा हिजाब विवाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी गरमा गया है। इस मामले में पार्टियों के नेताओं की बयानबाजी जारी है। एक बार फिर एआईएमआईएम के हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब विवाद पर ट्वीट किया है। ओवैसी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इंशा’ अल्लाह एक दिन एक हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी। ट्वीट किए गए वीडियो में ओवैसी कह रहे हैं, ‘हम अपनी बेटियों को ‘इंशा’ अल्लाह, अगर वो फैसला करती है कि अब्बा-अम्मी मैं हिजाब पहनूंगी। तो अम्मा-अब्बा कहेंगे, बेटा पहन, तुझे कौन रोकता है हम देखेंगे। हिजाब, नकाब पहनेंगे कॉलेज भी जाएंगे, कलेक्टर भी बनेंगे, बिजनेस मैन, एसडीएम भी बनेंगे और एक दिन इस देश एक बच्ची हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री बनेगी। असदुद्दीन ओवैसी के इस ट्वीट के बाद भाजपा ने भी पलटवार किया है। तेलंगाना से भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा ने कहा कि जब तक बीजेपी है किसी बुर्के वाली को प्रधानमंत्री बनने नहीं देंगें’। उधर, कर्नाटक के उडुपी से भाजपा विधायक रघुपति भट ने इस पूरे विवाद को पाकिस्तान की साजिश बता दिया है। बता दें कि उडुपी से ही यह पूरा विवाद शुरू हुआ था। वहीं योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने भी ओवैसी पर हमला करते हुए कहा कि वह बच्चों को अलगाववाद परोस रहे हैं। दूसरी ओर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने हिजाब विवाद पर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि यह कोई विवाद नहीं है, बल्कि मुस्लिम युवतियों को उनके घरों की चार दीवारों में धकेलने की एक जान-बूझकर की गई साजिश है। ये सब मुस्लिम लड़कियों को हतोत्साहित करने का प्रयास है।
previous post
next post