संसद परिसर में धरना दे रहे विपक्षी सांसदों ने सेहत का रखा पूरा ध्यान, खाने में "इडली-सांभर, पनीर और हलवा" का ले रहे आनंद, टाइमपास के लिए मोबाइल बना अच्छा जरिया, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 7, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

संसद परिसर में धरना दे रहे विपक्षी सांसदों ने सेहत का रखा पूरा ध्यान, खाने में “इडली-सांभर, पनीर और हलवा” का ले रहे आनंद, टाइमपास के लिए मोबाइल बना अच्छा जरिया, देखें वीडियो

(Delhi parliament House 27 MP enjoyed) : देश में वह लोग जो राजनीति की सभी खबरें जानने को आतुर रहते हैं उनके लिए पिछले कुछ दिनों से समय बहुत अच्छा पास हो रहा है। इसकी वजह यह है कि 18 जुलाई से संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है। सदन की कार्यवाही के दौरान पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच संसद में जितना घमासान मचा हुआ है उतना ही संसद परिसर में भी विपक्षी नेताओं ने डेरा जमा लिया है। बुधवार से धरना प्रदर्शन जारी है। पिछले कई दिनों से संसद की कार्यवाही के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष पार्टियों के नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है। हर रोज नए-नए शब्दों की बौछार को देखकर राजनीति से जुड़े लोगों का समय अच्छा पास हो रहा है। आज एक बार फिर से सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के तीन सांसदों पर एक्शन हुआ है। गुरुवार को राज्यसभा से विपक्ष के तीन सांसद, इनमें आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता, संदीप पाठक और निर्दलीय अजीत कुमार शामिल हैं। अब तक लोकसभा और राज्यसभा के 27 सांसद निलंबित हो चुके हैं, इसमें चार लोकसभा के और 23 राज्यसभा के हैं।


मॉनसून सत्र में हंगामे को लेकर एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किए गए सांसदों ने बुधवार को 50 घंटे का विरोध प्रदर्शन बुलाया है। निलंबित सांसद राज्यसभा चेयरमैन द्वारा सस्पेंशन के खिलाफ ये विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सांसदों के प्रदर्शन के लिए रोस्टर बनाया गया है। इसी के तहत सांसद बारी बारी से धरना दे रहे हैं। धरना कर रहे सांसदों ने बुधवार की रात संसद परिसर में खुले आसमान के नीचे बिताई। सोमवार और मंगलवार को सदन में हंगामे को लेकर 20 सांसदों को निलंबित किया गया है। बुधवार से ही संसद परिसर में ही विपक्षी सांसद अपने निलंबन का विरोध कर रहे हैं। सदन के बाहर ही विपक्षी नेताओं ने अपना बिस्तर लगा लिया है। धरने के साथ विपक्ष के सांसद खाने-पीने का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं। इसके साथ इन सांसदों का मोबाइल भी टाइमपास का बड़ा जरिया बना हुआ है। ‌‌समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को सांसदों ने नाश्ते में इडली सांभर लिया, इसका इंतजाम डीएमके सांसद तिरुचि सिवा ने किया था। इतना ही नहीं लंच का अरेंजमेंट भी डीएमके द्वारा किया गया। रात के खाने में दाल, रोटी, पनीर, चिकन तंदूरी की व्यवस्था टीएमसी की ओर से की गई।

पार्लियामेंट हाउस में सांसद चाय पानी पीते है

डीएमके की सांसद कनिमोझी, जिन्होंने रोस्टर की योजना बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, वे अपन साथ ‘गाजर का हलवा’ लेकर धरना स्थल पर पहुंचीं, वहीं, टीएमसी ने फलों और सैंडविच की व्यवस्था की। गुरुवार की सुबह डीएमके नाश्ते का प्रबंध करेगी। वहीं, टीआरएस पर लंच और आप पर डिनर की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी है। निलंबित सांसदों में 7 टीएमसी के, 6 डीएमके के, तीन तेलंगाना राष्ट्र समिति के, दो सीपीआई (एम) और एक-एक सांसद आम आदमी पार्टी और सीपीआई के हैं। इसके साथ ही लोकसभा से निलंबित कांग्रेस के चार सांसद भी इस धरने में शामिल हो गए हैं । विपक्षी सांसदों का आरोप है कि संसद की कार्यवाही के दौरान केंद्र सरकार मुद्दों से भाग रही है।

Related posts

VIDEO PM Modi Security Lapse Throw Mobile Phone पीएम मोदी की सुरक्षा में फिर चूक : चुनावी रैली कर रहे प्रधानमंत्री के ऊपर फेंका “मोबाइल फोन”, सुरक्षाकर्मियों में मचा हड़कंप, आरोपी लिया हिरासत में, देखें वीडियो

admin

चार राज्यों में भाजपा को मिली बंपर जीत के बाद पीएम मोदी ने किया रोड शो, स्वागत करने के लिए लाखों लोग सड़कों पर उमड़े

admin

इंतजार खत्म : यूपी टीईटी परीक्षा परिणाम घोषित, इतने लाख परीक्षार्थियों को मिली सफलता

admin

Leave a Comment