निशुल्क स्वास्थ्य कैंप : सीएम धामी की पहल पर सूचना निदेशालय में 350 से अधिक मीडिया कर्मियों और उनके परिवारों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 7, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

निशुल्क स्वास्थ्य कैंप : सीएम धामी की पहल पर सूचना निदेशालय में 350 से अधिक मीडिया कर्मियों और उनके परिवारों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य और सूचना विभाग ने मिलकर देहरादून में पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया। इस दौरान 350 से अधिक पत्रकारों और उनके परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार दिन-रात निःस्वार्थ काम करते हैं और अक्सर अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते। यह विशेष कैंप इसी ज़रूरत को पूरा करने के लिए लगाया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे कैंप नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि पत्रकारों को निरंतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार और महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी ने रिंग रोड स्थित सूचना निदेशालय परिसर में इस विशेष स्वास्थ्य कैंप का शुभारंभ किया। कैंप में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा जांच, परामर्श और पैथोलॉजी सहित अन्य जांचें की गईं।

डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि पत्रकारों की व्यस्तता को देखते हुए यह कैंप आयोजित किया गया है। जहां एक ही छत के नीचे राज्य के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जांच के बाद सभी को परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि कैंप में कई लोगों की आभा आईडी भी बनाई गई।

महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पत्रकार हितों के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने बताया कि यह कैंप इन्हीं प्रयासों का एक हिस्सा है। महानिदेशक सूचना ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कैंप आयोजित किए जाएंगे।

निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि कैंप में फिजिशियन डॉ. विवेकानंद सत्यावली, डॉ. अंकुर पांडे, डॉ. एनएस बिष्ट, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार, ईएनटी डॉ. पीयूष त्रिपाठी और राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के अन्य वरिष्ठ चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कैंप में आभा आईडी के साथ-साथ ‘वय वंदन’ कार्ड भी बनाए गए। उन्होंने कहा कि कई पत्रकारों को पहली बार शुगर, बीपी और दृष्टि दोष जैसी समस्याओं का पता चला, जिसके लिए उन्हें तत्काल परामर्श और दवाएं दी गईं।

Related posts

केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को पूरे विधि विधान के साथ खुलेंगे, इसी महीने 22 तारीख से शुरू होगी चार धाम यात्रा

admin

दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे सीएम धामी, पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात

admin

बारिश और आपदा की स्थिति पर सीएम धामी ने की समीक्षा, डीएम और एसएसपी को फील्ड पर जाने के दिए निर्देश, अधिकारी रहेंगे अलर्ट मोड पर

admin

Leave a Comment