केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद भारत की मुस्लिम संबंधों में मधुरता आई है। हालांकि पिछले दिनों भाजपा की राष्ट्रीय रही प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान के बाद कुछ मुस्लिम देशों ने नाराजगी जताई थी। भाजपा ने नूपुर शर्मा को इस बयान के बाद पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। उसके बाद कई खाड़ी देशों ने भाजपा के इस फैसले का स्वागत भी किया था। खाड़ी देशों से एक अच्छी खबर निकल कर सामने आई है। ‘मुस्लिम देश बहरीन में अब भव्य हिंदू मंदिर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है‘। बता दें कि यूएई में भी बहुत बड़ा भव्य मंदिर का निर्माण जोरों पर है। यूएई के बाद एक और मुस्लिम देश बहरीन ने हिंदू मंदिर बनाने के लिए दान में जमीन दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ऐतिहासिक पल बताया। रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर निर्माण को लेकर बहरीन के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री सलमान बिन हमद अल खलीफा ने पिछले दिनों बहरीन की राजधानी मनामा में स्वामी ब्रह्मविहारीदास और बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की । इस दौरान बहरीन में बीएपीएस स्वामीनारायण हिंदू मंदिर के निर्माण को लेकर चर्चा की गई है। बहरीन के क्राउन प्रिंस ने मंदिर निर्माण के लिए जमीन दान में एक फरवरी को ही दे दी थी। बैठक में बहरीन में भारतीय राजदूत पीयूष श्रीवास्तव भी शामिल रहे। मंदिर निर्माण को लेकर हुई इस बैठक में स्वामी ब्रह्मविहारीदास, जो बीएपीएस मध्य पूर्व के अंतर्राष्ट्रीय समन्वयक हैं, उन्होंने भी हिस्सा लिया था। इस प्रतिनिधिमंडल में स्वामी अक्षित दास और बीएपीएस बहरीन के अध्यक्ष डॉ. प्रफुल्ल वैद्य ने भी शिरकत की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ऐतिहासिक पल बताते हुए बहरीन सरकार का आभार जताया है।