अब राजधानी दिल्ली में भी रात्रिकालीन कर्फ्यू, ओमिक्रॉन ने 19 राज्यों में पसारे पैर - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 12, 2024
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

अब राजधानी दिल्ली में भी रात्रिकालीन कर्फ्यू, ओमिक्रॉन ने 19 राज्यों में पसारे पैर



देश में पाबंदियों के साथ नाइट कर्फ्यू भी बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी दिल्ली में भी केजरीवाल सरकार सोमवार से नाईट कर्फ्यू लगाने जा रही है। ‌मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह फैसला दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बाद लिया है। राजधानी में सोमवार से नाइट कर्फ्यू लागू किया जा रहा है। रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। दिल्ली में 79 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है। रविवार को 19 राज्यों में ओमिक्रॉन अपने पैर पसार चुका है। बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं महाराष्ट्र, कर्नाटक, आसाम और तमिलनाडु की सरकारों ने अपने यहां पाबंदियां लगाई हैं। देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 474 हो गई है। महाराष्ट्र (108) और दिल्ली (79) में अब तक ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक ओमिक्रॉन के 130 पेशेंट ठीक हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 6,987 नए मामले दर्ज किए गए और कोरोना से 162 लोगों की मौत हुई। देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 98.40% है।

Related posts

Women’s hockey junior Asia Cup 2023 : भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, एशिया कप का खिताब जीता

admin

ब्रेकिंग: कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्र सरकार ने अग्निपथ स्कीम में सेना में भर्ती होने के लिए युवाओं की बढ़ाई आयु

admin

Shimla Terrifying accident Video : शिमला में रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा, हाटकोटी राजमार्ग पर बेकाबू ट्रक कई कारों को रौंदता हुआ पलट गया, कई गाड़ियां चकनाचूर हो गई, दो की मौत

admin

Leave a Comment