अब राजधानी दिल्ली में भी रात्रिकालीन कर्फ्यू, ओमिक्रॉन ने 19 राज्यों में पसारे पैर - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 4, 2024
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

अब राजधानी दिल्ली में भी रात्रिकालीन कर्फ्यू, ओमिक्रॉन ने 19 राज्यों में पसारे पैर



देश में पाबंदियों के साथ नाइट कर्फ्यू भी बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी दिल्ली में भी केजरीवाल सरकार सोमवार से नाईट कर्फ्यू लगाने जा रही है। ‌मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह फैसला दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बाद लिया है। राजधानी में सोमवार से नाइट कर्फ्यू लागू किया जा रहा है। रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। दिल्ली में 79 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है। रविवार को 19 राज्यों में ओमिक्रॉन अपने पैर पसार चुका है। बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं महाराष्ट्र, कर्नाटक, आसाम और तमिलनाडु की सरकारों ने अपने यहां पाबंदियां लगाई हैं। देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 474 हो गई है। महाराष्ट्र (108) और दिल्ली (79) में अब तक ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक ओमिक्रॉन के 130 पेशेंट ठीक हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 6,987 नए मामले दर्ज किए गए और कोरोना से 162 लोगों की मौत हुई। देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 98.40% है।

Related posts

Himachal Weather Alert Video बारिश से तबाही : भारी बारिश रेलवे ट्रैक को बहा ले गई, रेल संचालन बंद, भूस्खलन होने से हवा में लटकी रोडवेज बस-बाल बाल बचे यात्री, देखें वीडियो

admin

Haryana Violence VIDEO हालात बेकाबू : हरियाणा में भगवा यात्रा के दौरान दो समुदायों में जमकर बवाल, पत्थरबाजी-फायरिंग, दर्जनों गाड़ियों में आग लगाई, जान बचाने के लिए पुलिसकर्मियों को भागना पड़ा, इंटरनेट बंद

admin

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

Leave a Comment