आज केंद्र सरकार ने देश के सभी बैंक उपभोक्ताओं को एक बार फिर से याद दिलाया कि अगर बैंक डूबता है या दिवालिया होता है तो उनकी 5 लाख तक जमा पूंजी सुरक्षित रहेगी। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंक जमा राशि बीमा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश के लिए बैंकिंग सेक्टर के लिए और देश के करोड़ों बैंक अकाउंट होल्डर्स के लिए महत्वपूर्ण दिन है। दशकों से चली आ रही एक बड़ी समस्या का कैसे समाधान निकाला गया है, आज का दिन उसका साक्षी बन रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि अब बैंक डूबने पर 5 लाख रुपये जरूर मिलेंगे। इससे जमाकर्ताओं को सुरक्षा मिली है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों में एक लाख से ज्यादा डिपॉजिटर्स को बरसों से फंसा हुआ उनका पैसा वापस मिला है। ये राशि करीब 1300 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। इसके बाद भी 3 लाख और डिपॉजिटर्स को बैकों में फंसा हुआ उनका पैसा मिलने वाला है।
next post