रूस और यूक्रेन के बीच 5 दिनों से जारी जंग में यूपी विधानसभा चुनाव का प्रचार गुम हो गया है। हालांकि प्रदेश में पांच चरण के चुनाव निपट चुके हैं। अब दो चरण, 3 और 7 मार्च को और होने हैं। लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच जब से लड़ाई की शुरुआत हुई है तभी से यूपी चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के प्रचार, जनसभाएं और रैली फीकी पड़ गई हैं। हालांकि भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा समेत तमाम दलों के नेता यूपी में बचे दो चरणों के चुनाव के लिए जनसभाएं तो कर रहे हैं लेकिन चैनलों में रूस और यूक्रेन युद्ध ही सुर्खियों में है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने के लिए दिल्ली में मीटिंग में भी व्यस्त हो गए हैं। आज शाम को पीएम मोदी ने दिल्ली में यूक्रेन मसले पर दूसरी हाई लेवल बैठक की। इससे पहले प्रधानमंत्री ने सोमवार सुबह भी अपने मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की थी। वहीं दूसरी ओर आज दोपहर बाद जंग के बीच रूस और यूक्रेन के वार्ताकारों के बीच 3:30 घंटे बातचीत हुई। दोनों देशों के बीच कोई मीटिंग फिलहाल किसी ठोस निष्कर्ष पर नहीं निकल सका है। बता दें कि बेलारूस की सीमा पर सोमवार को यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडल के बीच अहम बैठक हुई। युद्ध के बीच हुई इस शांति वार्ता के दौरान यूक्रेन ने रशिया के सामने बड़ी मांग रखते हुए कहा कि रूस यूक्रेन से अपनी सेना का वापस बुलाए। साथ ही ये भी मांग रखी गई कि रूस क्रीमिया और डोनबास से भी अपनी सेनाओं को वापस बुलाए। वहीं अमेरिका ने कहा कि रूस के बाद अब बेलारूस पर भी लगाएंगे पाबंदियां, दूसरी तरफ बेलारूस, रूस का साथ देने के लिए यूक्रेन में सैनिकों को भेजने की तैयारी कर रहा है। स्विट्जरलैंड ने भी लगाई रूस पर पाबंदी, हवाई क्षेत्र बंद करने का एलान किया यूक्रेन की मदद को आगे आया यूएएन, युद्ध के बीच खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। रूस और यूक्रेन के बीच बताया जा रहा है दूसरे दौर की वार्ता भी जल्द शुरू हो सकती है।।
next post