केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी दो दिनों से उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। गडकरी ने रविवार को बिजनौर जिले से जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। आज केंद्रीय मंत्री गडकरी मिर्जापुर के साथ जौनपुर में थे। गडकरी ने कहा कि यूपी की जनता से कहा, ‘मैं आपको वचन देता हूं, विश्वास दिलाता हूं कि एक बार फिर योगी जी पर भरोसा जताइए, फिर यूपी की सड़कें यूरोपियन स्टैंडर्ड ही नहीं बल्कि अमेरिका जैसी होंगी मैं झूठ नहीं बोलता, करके दिखाऊंगा। गडकरी ने कहा कि मेरे पास मंत्रालय भी ऐसा है, जहां पैसों की कोई कमी नहीं है। प्रदेश मांगते-मांगते थक जाएंगे, लेकिन हम देते-देते नहीं थकेंगे। मैं वचन देता हूं कि डबल इंजन की सरकार बनने दीजिए, यूपी में आने वाले 5 वर्षों में 5 लाख करोड़ रुपये के काम होंगे। गडकरी ने कहा कि हमारी भारतीय जनता पार्टी वंशवाद और परिवारवाद की पार्टी नहीं है, बीजेपी तो कार्यकर्ताओं और देशभक्तों की पार्टी है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जौनपुर में 1123 करोड़ रुपये की तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
आप योगी जी का साथ दीजिए और उत्तर प्रदेश के सड़क मार्ग का इन्फ्रास्ट्रक्चर अमेरिका से बेहतर होगा यह वादा है।#BJP4UP pic.twitter.com/5kfY5j4tWQ
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 20, 2021