नितिन गडकरी ने दिया वचन, उत्तर प्रदेश की सड़कों को अमेरिका जैसा बनाऊंगा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 25, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राजनीतिक

नितिन गडकरी ने दिया वचन, उत्तर प्रदेश की सड़कों को अमेरिका जैसा बनाऊंगा



केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी दो दिनों से उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। गडकरी ने रविवार को बिजनौर जिले से जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। आज केंद्रीय मंत्री गडकरी मिर्जापुर के साथ जौनपुर में थे। गडकरी ने कहा कि यूपी की जनता से कहा, ‘मैं आपको वचन देता हूं, विश्वास दिलाता हूं कि एक बार फिर योगी जी पर भरोसा जताइए, फिर यूपी की सड़कें यूरोपियन स्टैंडर्ड ही नहीं बल्कि अमेरिका जैसी होंगी मैं झूठ नहीं बोलता, करके दिखाऊंगा। गडकरी ने कहा कि मेरे पास मंत्रालय भी ऐसा है, जहां पैसों की कोई कमी नहीं है। प्रदेश मांगते-मांगते थक जाएंगे, लेकिन हम देते-देते नहीं थकेंगे। मैं वचन देता हूं कि डबल इंजन की सरकार बनने दीजिए, यूपी में आने वाले 5 वर्षों में 5 लाख करोड़ रुपये के काम होंगे। गडकरी ने कहा कि हमारी भारतीय जनता पार्टी वंशवाद और परिवारवाद की पार्टी नहीं है, बीजेपी तो कार्यकर्ताओं और देशभक्तों की पार्टी है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जौनपुर में 1123 करोड़ रुपये की तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

Related posts

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी के नामांकन के दौरान दो शख्स रहे सुर्खियों में, जानिए कौन हैं दोनों

admin

UPSC IAS final result देश की सबसे कठिन परीक्षा सिविल सर्विस का फाइनल रिजल्ट जारी, प्रयागराज की शक्ति ने किया ऑल इंडिया टॉप, दूसरे पर हर्षिता और तीसरे पर अर्चित रहे, जानिए इस बार कैसा रहा परीक्षा का पूरा परिणाम 

admin

पंजाब में सीएम केजरीवाल ने की घोषणा, सरकार आने पर राज्य की महिलाओं को देंगे हर माह एक हजार

admin

Leave a Comment