New vande metro train Namo Bharat rapid rail start :  पीएम मोदी ने देश की पहले "वंदे मेट्रो" को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, ऐनमौके पर इसका नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल किया गया, इन दो शहरों के बीच हुई शुरू - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 23, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

New vande metro train Namo Bharat rapid rail start :  पीएम मोदी ने देश की पहले “वंदे मेट्रो” को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, ऐनमौके पर इसका नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल किया गया, इन दो शहरों के बीच हुई शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार (16 सितंबर) शाम अहमदाबाद में देश की पहली ‘वंदे मेट्रो’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। साथ ही वह कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी किया। जून में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद मोदी का अपने गृह राज्य का यह पहला दौरा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर करारा प्रहार किया है। बता दें कि नमो भारत रैपिड रेल सुबह 5:05 बजे भुज से अपनी यात्रा शुरू करेगी और उसी दिन सुबह 10:50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसके बाद यह मेट्रो अपने रिटर्न ट्रिप के लिए अहमदाबाद से शाम 5:30 बजे रवाना होगी और रात 11:10 बजे भुज पहुंचेगी। नमो भारत रैपिड रेल अपनी इस यात्रा में 9 स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन का ठहराव हर स्टेशन पर औसतन दो मिनट का रहेगा। यह भारत मेट्रो ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी। नमो भारत रैपिड रेल का नाम पहले वंदे भारत मेट्रो रखा गया था। हालांकि, बाद में इसे बदल दिया गया। फिलहाल नमो भारत रैपिड रेल अहमदाबाद और भुज के बीच चलेगी। अहमदाबाद-भुज नमो भारत रैपिड रेल नौ स्टेशनों पर रुकते हुए 360 किलोमीटर की दूरी को 5 घंटे 45 मिनट में पूरा करेगी जबकि इसकी अधिकतम स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इसके साथ पीएम मोदी ने आज कई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। सोमवार को नागपुर से सिकंदराबाद, कोल्हापुर से पुणे, आगरा कैंट से बनारस, दुर्ग से विशाखापत्तनम, पुणे से हुबली और वाराणसी से दिल्ली तक 20 कोच वाली पहली वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ किया गया। वहीं अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड पर भव्य स्वागत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 100 दिनों में न जानें कैसी-कैसी बातें की गईं, मेरा मजाक उड़ाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सरदार पटेल की भूमि से पैदा हुआ बेटा है। पीएम मोदी ने कहा कि हर मजाक और हर मखौल, हर अपमान को सहते हुए मैंने 100 दिन में आपके कल्याण के लिए नीति बनाने और निर्णय लेने में कोई कमी नहीं की है। पीएम मोदी ने कहा कल्याण की राह पर चलने के लिए कितने भी मजाक क्यों न होते रहें लेकिन वह इस रात से नहीं भटकेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली वंदे मेट्रो को रवाना किया। इसे नमो भारत रैपिड रेल के नाम से जाना जाएगा। यह अहमदाबाद से भुज तक चलेगी।

पीएम मोदी जीएमडीसी ग्राउंड पर भव्य स्वागत के बाद कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मैंने देशवासियों को गारंटी दी थी कि मेरे तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में अभूतपूर्व फैसले लिए जाएंगे। पिछले 100 दिनों में मैंने 100 दिन के एजेंडे को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मैंने देश-विदेश में कोई कसर नहीं छोड़ी। आप लोगों ने मुझे राष्ट्र को सर्वोपरि रखने का संकल्प दिलाकर दिल्ली भेजा है। मैंने पिछले 100 दिनों में दिन और रात नहीं देखी। 100 दिन के एजेंडे को पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगा दी। चाहे देश हो या विदेश, जो भी प्रयास करने थे, किए गए, कोई कसर नहीं छोड़ी गई। इन 100 दिनों में 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम शुरू हुआ है। मैंने चुनाव के दौरान 3 करोड़ नए घर बनाने का वादा किया था और हम इस पर तेजी से काम कर रहे हैं। चाहे गांव हो या शहर, हमारा ध्यान लोगों के जीवन को बेहतर बनाने पर है।पीएम मोदी ने कहा कि मैं तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद पहली बार यहां आया हूं। आप सभी ने मुझे अपार प्यार और समर्थन दिया है। यह मेरी जन्मभूमि है और मैं आभारी हूं कि आप मुझे आशीर्वाद देने यहां आए हैं। 60 साल बाद देश ने फैसला लिया और इतिहास रच दिया। वे तीसरी बार देश की सेवा करने के लिए उसी सरकार को चुनते हैं। यह देश के लोकतंत्र की एक बड़ी घटना है। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने भारी बारिश के कारण हाल ही में आई चुनौतियों को स्वीकार करते हुए कहा, ‘हमने हाल ही में भारी बारिश देखी, जिसके परिणामस्वरूप जान-माल का नुकसान हुआ। राज्य और केंद्र सरकारें प्रभावित लोगों के दर्द को कम करने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं। जो लोग अस्पताल में हैं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। तीसरी बार जीतने के बाद यह मेरा गुजरात का पहला दौरा है। गुजरात मेरी जन्मभूमि है और इसने मुझे जीवन के सबक सिखाए हैं। जब कोई बेटा अपनी जड़ों की ओर लौटता है और अपने लोगों से आशीर्वाद प्राप्त करता है, तो उसे नई ऊर्जा मिलती है।

Related posts

यह रहेंगी आज प्रमुख खबरें

admin

भारत दोराहे पर, एक तरफ दोस्ती तो दूसरी तरफ रूस का यूक्रेन की संप्रभुता पर हमला

admin

Delhi deputy CM Manish sisodiya arrest राजधानी में चढ़ा सियासी पारा : दिल्ली में सीबीआई ने आम आदमी पार्टी के नेता और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment