(Watch viral video) शुरू की नई परंपरा : दूल्हा घोड़ी पर नहीं बल्कि "गधे" पर बैठ कर बारात ले गया, मेहमानों ने जमकर किया डांस, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

(Watch viral video) शुरू की नई परंपरा : दूल्हा घोड़ी पर नहीं बल्कि “गधे” पर बैठ कर बारात ले गया, मेहमानों ने जमकर किया डांस, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇

हमारे देश में शादी विवाह में दूल्हा “घोड़ी” पर बैठकर रस्में पूरी करता है। ‌ विवाह में दूल्हे के घोड़े में बैठना परंपरा भी है शुभ माना जाता है। ‌ लड़की वालों के यहां बारात पहुंचने पर दूल्हा बना लड़का घोड़ी पर बैठ कर रश्म निभाता है। ‌ वहीं बैंडबाजे वाले और शादी में आए घराती और यार दोस्त घोड़ी पर बैठे दूल्हा के सामने डांस भी करते नजर आते हैं। ‌ लेकिन सोशल मीडिया पर एक शादी ऐसी भी हुई जिसमें दूल्हा “गधे” पर बैठा नजर आ रहा है। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है। ‌ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हे को अपनी शादी की बारात ले जाने के लिए गधे पर बैठे हुए देखा।

Godhi nahi to Ghadhi Shi

दरअसल ये दूल्हा बहुत देर से घोड़ी के आने की राह देख रहा होता है। काफी देर बाद भी जब घोड़ी वाला नहीं आता है तो दूल्हा गधे का इंतजाम करने के लिए कहता है। जैसे ही गधा आता है, दूल्हा बेझिझक उस पर बैठ जाता है। मजेदार बात ये भी है कि दूल्हा बड़े शान के साथ बारात ले जाता दिखाई देता है, जैसे वो किसी घोड़ी पर सवार हो। वीडियो को इंस्टाग्राम पर “funtaap” नाम की आईडी से अपलोड किया गया है। इस मजेदार बारात के वीडियो को अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक भी किया है। सोशल मीडिया पर या वीडियो को वायरल हो रहा है लोग उसे देखकर मजे ले रहे हैं।

Related posts

Amul milk And Dahi price increase : बजट के 2 दिन बाद कंपनी ने अमूल उत्पादों में बढ़ाई कीमतें, दूध से लेकर दही तक आज से हुए महंगे

admin

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना, 5 साल बाद सदन में भाजपा विधायक विपक्ष की भूमिका में आएंगे नजर

admin

Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया

admin

Leave a Comment