नीरज चोपड़ा फिर उम्मीदों पर खरा उतरे, गोल्डन ब्वॉय ने अमेरिका में "रचा इतिहास", देश में खुशी की लहर, सोशल मीडिया पर बधाई शुरू, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 13, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

नीरज चोपड़ा फिर उम्मीदों पर खरा उतरे, गोल्डन ब्वॉय ने अमेरिका में “रचा इतिहास”, देश में खुशी की लहर, सोशल मीडिया पर बधाई शुरू, देखें वीडियो

USA World athletic championship Neeraj Chopra win’s silver medal

(World athletics championships neeraj Chopra win silver medal) : शनिवार रात को जब देशवासी सो रहे थे तब वह सुबह का इसलिए इंतजार कर रहे थे कि भारत को एक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक मिलेगा। “गोल्डन ब्वॉय” (Golden boy) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने देशवासियों को निराश नहीं किया और फिर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे। भले ही नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल नहीं जीत सके लेकिन फिर भी इतिहास रच दिया है। ‌विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहली बार कोई पुरुष खिलाड़ी ने सिल्वर मेडल जीता है। ‌ नीरज चोपड़ा के एक बात और खेलों की दुनिया में रिकॉर्ड बनाने पर देश में खुशी की लहर है। सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा को शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया है। ‌जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के शहर यूजीन में 18वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने 88.13 मीटर भाला फेंक कर यह मेडल हासिल किया। गोल्ड ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने जीता उन्होंने 90.46 मीटर भाला फेंका। ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बन गए जिन्होंने भाला फेंक स्पर्धा में 88 .13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता।

भारत के लिए विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य जीता था । फाउल से शुरुआत करने वाले चोपड़ा ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे प्रयास में 82 .39, तीसरे में 86.37 और चौथे प्रयास में 88 .13 मीटर का थ्रो फेंका। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 90 . 46 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि चेक गणराज्य के याकूब वालडेश को कांस्य पदक मिला। भारत के रोहित यादव 78 .72 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ 10वें स्थान पर रहे। जैवलिन थ्रो के फाइनल इवेंट में भारत के एक और खिलाड़ी रोहित यादव भी अपनी किस्मत आजमा रहे थे। लेकिन रोहित यादव को तीन अटेम्प्ट के बाद ही फाइनल से बाहर होना पड़ा। शुरुआती तीन अटेम्प्ट के बाद वह 10वें पायदान पर थे। बता दें कि। साल 2021 में जापान के टोक्यो ओलंपिक में भारत के नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) (javelin throw) में गोल्ड मेडल जीता था। तभी से नीरज चोपड़ा को गोल्डन ब्वाय के नाम से जाने जाने लगा था। ‌

USA World athletic championship Neeraj Chopra win’s silver medal

Related posts

VIDEO West Bengal Duttapukur Crackers factory Blast : पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, मची चीख-पुकार, 8 लोगों की मौत, कई घायल, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

admin

पीएम मोदी का रास्ता रोके प्रदर्शनकारियों को हटाने के बजाय पंजाब पुलिस उन्हीं के साथ चाय की चुस्कियां ले रही थी, देखें तस्वीरें

admin

पुलिस ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को किया नजरबंद

admin

Leave a Comment