मूसलाधार बारिश के साथ मानसून कर रहा वापसी, यूपी समेत कई राज्यों में जनजीवन प्रभावित - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 22, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

मूसलाधार बारिश के साथ मानसून कर रहा वापसी, यूपी समेत कई राज्यों में जनजीवन प्रभावित

मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है। लेकिन मानसून जाते-जाते कई राज्यों को भिगोता जा रहा है। ‌ सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में दो दिनों से लगातार बारिश में अधिकांश जिले तरबतर हैं। राजधानी लखनऊ में मूसलाधार बारिश होने के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है। इसके साथ यूपी के कई जिलों में बारिश से बड़ा नुकसान भी हुआ है। उत्तर प्रदेश,बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल समेत देश के 15 राज्यों में आज तेज बारिश की चेतावनी है। लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर समेत 31 जिलों में बारिश का अलर्ट है। वहीं मध्य प्रदेश में भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा समेत 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। कानपुर में जलभराव में डूबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उधर मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया।

लखनऊ में आज स्कूल बंद हैं। लखनऊ की सड़कों पर भरे पानी का जायजा लेने के बाद कमिश्‍नर डॉ. रोशन जैकब ने तत्‍काल स्‍कूलों-दफ्तरों को शुक्रवार को बंद रखने का आदेश जारी किया। साथ ही लोगों से कहा है कि जरूरी होने पर ही घरों से निकलें। यदि कोई जरूरी काम नहीं है तो अपने घरों में ही रहें। बता दें कि मौसम ने अचानक करवट बदली है। इसके कारण लखनऊ समेत लगभग पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश हो रही है। वहीं लखनऊ में कमिश्नर का घुटनों तक पानी में पैदल चलकर इलाकों का जायजा लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। लखनऊ में शुक्रवार को दिलकुशा इलाके में एक दीवार गिर गई। दीवार के सहारे झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले नौ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी आसमान में घने बादल छाए हुए हैं।

Related posts

VIDEO G20 Summit UK PM Rishi Sunak : जी-20 समिट में भाग लेने पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुरंग में कहा- I am a Proud Hindu

admin

सीएम योगी ने यूपी के विधायकों के लिए बताए 7 नए काम

admin

Himachal Congress leaders accident दुखद : भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए हिमाचल से राजस्थान गए कांग्रेस नेताओं की बस हुई हादसे का शिकार, 2 की मौत, 10 घायल

admin

Leave a Comment