साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में है। आज सुबह रजनीकांत ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस दौरान सुपरस्टार ने कहा, अखिलेश से 9 साल पहले मुंबई में एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी। उसी दिन से हम दोस्त हैं। फोन पर दोनों लोगों की बात होती है। 5 साल पहले मैं यहां एक शूटिंग के लिए आया था। लेकिन, मेरी उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी। लेकिन इस बार अखिलेश यादव से मुलाकात हुई। उनके पिताजी से मेरी दोस्ती थी। पहली बार लखनऊ में अखिलेश से मिलकर अच्छा लगा।
मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा- जब दिल मिलते हैं, तो लोग गले मिलते हैं। मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत को देखकर जितनी खुशी होती थी, वो आज भी बरकरार है। हम 9 साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है। यहां से रजनीकांत रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या रवाना हो गए।
वहीं सुपरस्टार रजनीकांत में शनिवार शाम को लखनऊ में स्थित सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान रजनीकांत भावुक हो गए। उन्होंने मुख्यमंत्री को एक संत मानते हुए उनके चरण छुए। हालांकि मुख्यमंत्री उन्हें ऐसा करने से रोकते हुए दिखे। मालूम हो कि रजनीकांत उम्र में सीएम योगी से बड़े हैं। रजनीकांत की उम्र 73 वर्ष है जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की उम्र 51 वर्ष है। ऐसा माना जा रहा है कि सीएम के पैर छूने की वजह उनका संत होना है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। रजनीकांत सीधा गाड़ी से उतरकर मुख्यमंत्री के पैर छूते नजर आए।
सीएम योगी ने फूलों का गुलदस्ता देकर रजनीकांत का स्वागत किया और घर के अंदर पूरे आदर-सत्कार के साथ लेकर गए। दोनों के बीच कुछ बातें हुईं। साथ ही एक किताब और शोपीस रजनीकांत को सीएम योगी ने गिफ्ट किया। इसके अलावा सुपरस्टार की धर्मपत्नी लता और रजनीकांत ने सीएम योगी संग फोटोज क्लिक कराईं। कुछ देर की बातचीत के बाद एक्टर वहां से होटल के लिए रवाना हो गए। इसके पहले दिन में रजनीकांत ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी शिष्टाचार मुलाकात की। मालूम हो कि बीते शुक्रवार रजनीकांत की फिल्म जेलर रिलीज हुई है। यह फिल्म लखनऊ में हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज की गई है।
बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत तीन दिवसीय यूपी दौरे पर हैं और वह 18 अगस्त से 20 अगस्त तक यूपी में रहेंगे। वहीं शनिवार दोपहर को सुपरस्टार रजनीकांत और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ के एक थिएटर में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जेलर देखी। इस फिल्म को देखने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुझे कुछ समय के लिए ‘जेलर’ फिल्म देखने का मौका मिला। मेरी पहले से प्रतिबद्धताएं थीं अन्यथा मैं पूरी फिल्म देखता। मैंने सुपरस्टार रजनीकांत की कई फिल्में देखी हैं और इस फिल्म में मैंने जो कुछ भी देखा, वह मुझे बहुत पसंद आया।नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ 10 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज हुई है। अपनी फिल्म ‘जेलर’ की रिलीज के कुछ दिन बाद रजनीकांत ने पिछले हफ्ते उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन किए थे। हाल ही में झारखंड दौरे पर पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत ने रांची के योगदा आश्रम में एक घंटे ध्यान किया। इससे एक दिन पहले रजनीकांत ने उत्तराखंड से यहां पहुंचने पर राजभवन में झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन के साथ ‘शिष्टाचार भेंट’ की थी। इस फिल्म में रजनीकांत एक रिटायर जेलर हैं, इसमें उनके साथ राम्या कृष्णन भी हैं।