काफी लंबे समय के बाद उत्तराखंड की धामी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। बुधवार शाम को धामी सरकार ने प्रदेश में 24 आईएएस और 1 पीसीएस अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया है। इस प्रशासनिक ट्रांसफर का शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। इसके साथ कई सचिव के विभागों में भी फेरबदल किया गया है। वहीं 3 जिले, हरिद्वार, नैनीताल अल्मोड़ा के डीएम भी बदल दिए गए हैं। नैनीताल के डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल को हरिद्वार का डीएम बनाया गया है। जबकि, हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडे को मुख्यमंत्री सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है। वहीं, अल्मोड़ा की डीएम वंदना को नैनीताल का डीएम नियुक्त किया गया है। इसके अलावा विनीत तोमर अल्मोड़ा के नए जिलाधिकारी होंगे।अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से हटाकर अध्यक्ष राजस्व परिषद का चार्ज एसीएस मनीषा पंवार को दिया गया।अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन को वित्त और अवस्थापना विकास आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई।
प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से हटाया गया प्रमुख सचिव शहरी विकास का चार्ज। आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव नियोजन बाह्य सहायित्त परियोजनाओं का चार्ज दिया गया। सचिव नीतीश कुमार झा से पेयजल सचिव की जिम्मेदारी हटाते हुए सचिव ग्राम्य में विकास की जिम्मेदारी दी गई।सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी को बनाया गया सचिव पेयजलसचिव सचिन कुर्वे को नागरिक उड्डयन की जिम्मेदारी ।डॉ पंकज कुमार पांडे को सचिव लोक निर्माण अध्यक्ष ब्रिज रोपवे और टनल की जिम्मेदारी के साथ महानिदेशक खनन का दायित्व दिया गया। संदीप तिवारी एमडी कुमाऊं मंडल विकास बने । पीसीएस अरविंद कुमार पांडे को हटाकर सचिव मानवाधिकार आयोग बनाए गए । अचानक किए गए आईएएस के बंपर तबादलों के बाद प्रशासनिक विभाग में हड़कंप की स्थिति है।