Maharashtra Politics महाराष्ट्र में 11 दिन बाद दिखाई दी "महायुति में महाहंसी", देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने मंच पर लगाए जोरदार ठहाके, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 21, 2025
Daily Lok Manch
Recent राजनीतिक राष्ट्रीय

Maharashtra Politics महाराष्ट्र में 11 दिन बाद दिखाई दी “महायुति में महाहंसी”, देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने मंच पर लगाए जोरदार ठहाके, देखें वीडियो

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नतीजों के 11 दिन बाद आज मुंबई में देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने एक साथ संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे खास बात यह रही कि तीनों नेताओं के चेहरे पर लंबे समय बाद हंसी देखी गई। यह 5 साल सरकार चलाने के लिए “महायुति में महाहंसी” है। राजनीति में यह एक अच्छी तस्वीर कहीं जा सकती है। देवेंद्र फडणवीस भाजपा, एकनाथ शिंदे शिवसेना और अजीत पवार एनसीपी के नेता है। सही मायने में भारत की राजनीति भी की अच्छी परंपरा होनी चाहिए। पक्ष और विपक्ष के नेताओं को भी कई मुद्दों पर एक साथ आना होगा। अब आइए जानते हैं महाराष्ट्र के राजनीति के बारे में। आज बुधवार, 4 दिसंबर का दिन महाराष्ट्र की सियासत में अच्छा कहा जा सकता है। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। देवेंद्र फडणवीस को भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। 

गुरुवार को महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण होना है। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद यह तस्वीर साफ हो गई है कि वह महाराष्ट्र के अलगे मुख्यमंत्री होंगे। इसके साथ ही वह गुरुवार को सीएम पद शपथ लेने वाले हैं। महायुति के तीनों नेता देवेंद्र फडणवीस एकनाथ शिंदे और अजित पवार एक साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसी बीच, महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह आज शाम को बताएंगे कि वह कल शपथ लेंगे या नहीं, तभी अजित पवार ने बीच में टोकते हुए कहा कि कल मैं तो शपथ लेने वाला हूं इनका पता नहीं। इस पर एकनाथ शिंदे ने जोर से ठहाका लगाया। अजित पवार की बात पर जोरदार ठहाका लगाते हुए मजाकिया अंदाज में एकनाथ शिंदे ने कहा कि दादा (अजित पवार) को सुबह और शाम दोनों समय शपथ लेने का अनुभव है। इस पर अजित पवार ठहाके मारकर हंसने लगे। 

इसके साथ ही एकनाथ शिंदे ने कहा कि एक आम आदमी के तरह ढाई साल मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया। हमने ढाई साल एमवीए द्वारा बंद प्रोजेक्ट को चलाने का काम किया। हमने राज्य में ढाई साल तक विकास और कल्याणकारी कामकाज किया, जो अगले पांच साल तक चलता रहेगा। इसके साथ ही एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का भरपूर साथ मिला। देवेंद्र फडणवीस को सीएम के तौर पर प्रस्तावित करने का मौका मुझे मिला। मुझे इस बात की खुशी है। उन्होंने कहा, मैं एक बार फिर से नए सीएम बनने की बधाई देता हूं। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गठबंधन की शानदार जीत के बाद गुरुवार को भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नई महायुति सरकार दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेगी।

Related posts

एमसीडी में हार के बाद दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा

admin

तिरंगामय हुई केदारपुरी : खराब मौसम के बीच बाबा धाम में भक्ति के साथ देशभक्ति का दिखाई दिया “अद्भुत नजारा”, देखें वीडियो

admin

आस्था का महापर्व, छठ व्रतियों ने गंगा और नदी के घाटों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर की उपासना

admin

Leave a Comment