दिन मंगलवार, तारीख 4 जनवरी 2022, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ स्थित अपने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। उस समय यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा आदि पार्टियां अपने-अपने कैंडिडेट के चयन को लेकर मंथन में लगी हुई थी। ‘उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा था कि भगवान श्री कृष्ण मेरे सपने में आते हैं और कहते हैं समाजवादी पार्टी की सरकार बन रही है, यही नहीं अखिलेश ने कहा था ऐसा कोई दिन नहीं होता जब-जब भगवान उनके सपने में न आएं’। बता दें कि अखिलेश यादव ने भगवान कृष्ण के सपने में आने की बात बीजेपी सांसद की ओर से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे गए लेटर पर कही। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य हरनाथ सिंह यादव ने पार्टी अध्यक्ष से अपील की है की सीएम योगी आदित्यनाथ को मथुरा से चुनाव लड़ाया जाए। उन्होंने यह भी कहा की भगवान कृष्ण ने ही उन्हें यह खत लिखने को प्रेरित किया। अखिलेश से मीडियाकर्मियों ने इसी को लेकर सवाल किया गया था । गुरुवार को यूपी विधानसभा चुनाव के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सरकार बनाने की कोशिश पूरी नहीं हो पाई। चुनाव हारने के बाद सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव का यह बयान सुर्खियों में छाया हुआ है। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा 275, समाजवादी पार्टी 125, कांग्रेस दो और बसपा एक सीट पर विजय प्राप्त कर सकी है।