हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी ने जवानों के साथ मनाई दीपावली - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 21, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी ने जवानों के साथ मनाई दीपावली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की तरह इस बार भी दीपावली का पर्व देश की सुरक्षा में लगे जवानों के साथ मनाने पहुंचे। प्रधानमंत्री आज राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर पहुंचे। यहां उन्होंने सैनिकों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और उन्हें मिठाई भी खिलाई। इस दौरान जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं यहां देश के 130 करोड़ लोगों की दुआ लेकर आया हूं। यहां पर उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और अब साथी जवानों संग दिवाली का त्योहार मनाने जा रहे हैं। पीएम सभी जवानों से बातचीत कर उनका हालचाल भी लिया । ऐसे में वहां मौजूद सैनिक भी उनकी उपस्थिति से खुश नजर आए । पीएम ने कहा कि ये उनका वो परिवार है जिसके साथ उन्होंने अपनी हर दिवाली मनाई है। उन्होंने बताया कि पहले गुजरात के सीएम के तौर पर और फिर पीएम के रूप में उन्होंने हर दिवाली अपनी इस परिवार के साथ ही मनाई है। मोदी ने कहा कि मैं यहां प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं, आपके परिवार के तौर पर आया हूं। आपका जो भाव अपने परिवार में जाकर होता है, वही मुझे अनुभव हो रहा है। मैंने हर दिवाली सीमा पर तैनात आप लोगों के बीच मनाने का संकल्प लिया। आज मैं यहां से नई उमंग और नया विश्वास लेकर जाऊंगा। आज शाम हिंदुस्तान का हर नागरिक दिवाली पर एक दीया आपके पराक्रम, शौर्य, त्याग और तपस्या के नाम लगाएंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने दिवाली पर देशवाशियों को शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए। आपको बता दें कि 2014 में जब से नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है, वह हमेशा ही जवानों संग ही दिवाली का पर्व मनाते हैं।

Related posts

जागरण में पार्वती का किरदार निभा रहे कलाकार की मंच पर नृत्य के दौरान मौत, दर्द से तड़पता रहा, लोग एक्टिंग समझकर ताली बजाते रहे, देश को झकझोर गई यह घटना, देखें वीडियो

admin

योगी सरकार के मंत्रियों की जारी की गई लिस्ट, यह विधायक लेंगे शपथ

admin

Karnataka assembly election BJP 40 star campaigners List Release : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

admin

Leave a Comment