Kishtwar Cloudburst: 15 अगस्त पर सभी कार्यक्रम निरस्त, किश्तवाड़ में त्रासदी के बाद लिया गया फैसला - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
August 16, 2025
Daily Lok Manch
Recent मौसम राष्ट्रीय

Kishtwar Cloudburst: 15 अगस्त पर सभी कार्यक्रम निरस्त, किश्तवाड़ में त्रासदी के बाद लिया गया फैसला

चशोती किश्तवाड़ा में बादल फटने की दुखद घटना के मद्देनजर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को होने वाली एट होम चाय पार्टी रद कर दी है।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे और सिर्फ भाषण, मार्च पास्ट और ध्वजारोहण ही होगा। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार की शाम को किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की दुखद घटना के मद्देनज एट होम चाय पार्टी रद्द करने की घोषणा की है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि किश्तवाड़ में बादल फटने से हुई त्रासदी को देखते हुए, मैंने कल शाम को होने वाली एट होम चाय पार्टी रद्द करने का फैसला किया है। हमने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुबह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी रद्द करने का फैसला किया है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि भाषण, मार्च पास्ट सहित औपचारिक कार्यक्रम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे। औपचारिक कार्यक्रम भाषण, मार्च पास्ट आदि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे।

इस बीच, एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह अब ध्वजारोहण और मार्चपास्ट तक सीमित रहेंगे। इस अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद किया जा रहा है।

Related posts

Kabul terrorist attack : अटैक : काबुल के फाइव स्टार होटल में आतंकियों ने किया बड़ा हमला, लगाई आग, जान बचाने के लिए भागे सैकड़ों लोग खिड़कियों पर लटके, देखें वीडियो

admin

आज लोकसभा में अमित शाह महत्वपूर्ण बिल पेश करेंगे, जानिए इस विधेयक के बारे में

admin

“द केरला स्टोरी” पर ममता बनर्जी की पश्चिम बंगाल में लगाई गई रोक पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

admin

Leave a Comment