उत्तराखंड में 3 दिनों से लगातार जारी भारी बारिश के बाद प्रशासन ने आखिरकार केदारनाथ धाम की यात्रा रोक दी है। बता दें कि लगातार हो रही बारिश से उत्तराखंड के कई जिले प्रभावित हैं। बारिश की वजह से ही चमोली स्थित विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी को भी 3 दिन सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है। उत्तराखंड मौसस विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के बाद आज केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा को रोक दिया गया है। केदारनाथ यात्रा मार्ग के सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच भारी मात्रा में मलबा आया है। इस कारण यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोका गया है।