केदारनाथ धाम को नहीं बनाया जाएगा राष्ट्रीय धरोहर, पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के असमंजस पर उत्तराखंड सरकार ने लगाया ब्रेक - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
उत्तराखंड धर्म/अध्यात्म राष्ट्रीय

केदारनाथ धाम को नहीं बनाया जाएगा राष्ट्रीय धरोहर, पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के असमंजस पर उत्तराखंड सरकार ने लगाया ब्रेक

उत्तराखंड केदारनाथ धाम को राष्ट्रीय धरोहर नहीं घोषित किया जाएगा। पिछले दिनों भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग देहरादून मंडल की ओर से कहा गया था कि केदारनाथ धाम राष्ट्रीय धरोहर घोषित होने जा रहा है। ‌ अब राज्य संस्कृति विभाग की ओर से स्पष्ट मना करते हुए कहा गया है कि ऐसी कोई योजना नहीं है। ‌ उत्तराखंड सचिव संस्कृति हरिचंद्र सेमवाल ने कहा कि केदारनाथ धाम को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने के लिए शासन से न तो कोई प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है और न ही भविष्य में ऐसी कोई योजना है। बता दें कि यह मामला ऐसे समय में निकल कर सामने आया है जब अगले महीने की शुरुआत में ही चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है। वहीं दूसरी ओर केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित ने एक बार फिर से नाराजगी जताई है। बता दें कि केदारनाथ धाम को राष्ट्रीय धरोहर किए जाने को लेकर शुक्रवार को इसकी सूचना समाचार पत्रों में भी प्रकाशित की गई थी। जिसे लेकर उत्तराखंड शासन ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से जवाब-तलब किया है। उत्तराखंड संस्कृत विभाग के सचिव हरिचंद्र सेमवाल ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की भ्रामक खबर पर आपत्ति जताई है। उत्तराखंड शासन की ओर से कहा गया है कि केदारनाथ धाम को राष्ट्रीय धरोहर किए जाने की सरकार की ओर से कोई योजना नहीं है। इसके साथ विभिन्न समाचार पत्रों में छपी खबर का भी खंडन किया है। ‌



तीर्थ पुरोहितों ने मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजकर जताई थी नाराजगी–


तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ धाम को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किए जाने को लेकर भारतीय पुरातत्व विभाग को भेजे प्रस्ताव पर घोर आपत्ति दर्ज कराई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों तीर्थ पुरोहित समाज के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू को भेजे ज्ञापन में कहा है कि शासन व उत्तराखंड सरकार की मंशा यहां की जमीन व भवनों को हड़पने की है। सदियों से चली आ रही परंपरा को समाप्त करने की है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाना, तीर्थ पुरोहितों के हित में नहीं है। तीर्थ पुरोहित संतोष शुक्ला ने कहा कि सदियों से यहां रहकर पूजा-अर्चना कर रहे लोगों से सरकार किसी भी प्रकार की बात तक नहीं करना चाहती है। सरकार अपनी मनमर्जी से मठ-मंदिरों को हड़पने की कोशिश कर रही है।

Related posts

आज शाम छह बजे तक मुख्य खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

सीएम धामी ने हरिद्वार में डिवाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस का किया उद्घाटन

admin

30 सितंबर, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

Leave a Comment