(Varanasi 84 Ghat submerged) : पिछले कई दिनों से दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक बारिश में हाहाकार मचा रखा है। बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल कर्नाटक गुजरात, राजस्थान हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड में बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। वही राजस्थान और गुजरात के कई शहर बारिश से जलमग्न है। उत्तर प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश के बाद कई शहरों में पानी भरा हुआ है। वहीं वाराणसी में बारिश के चलते गंगा नदी में बाढ़ उफान पर आती दिख रही है और लगभग 3.5 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा के जलस्तर में अभी भी बढ़ाव जारी है। गंगा में जलस्तर बढ़ जाने के चलते सभी 84 पक्के घाटों का आपसी संपर्क टूट गया है। जिसकी वजह से एक से दूसरे घाट पर जाना अब मुमकिन नहीं है, तो वहीं गंगा के सभी 84 घाट जलमग्न भी हो गए हैं और सीढ़ियां भी कुछ ही बची हैं। गंगा घाट किनारे मंदिर या तो पूरी तरह से डूब गए हैं या तो उन तक गंगा का पानी पहुंच चुका है। हर शाम होने वाली गंगा आरती के लिए भी बढ़ रहा जलस्तर परेशानी बना हुआ है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं को दिशा निर्देश भी जारी किए हैं।