Uttrakhand monsoon session उत्तराखंड में मानसून सत्र के पहले दिन धामी सरकार ने तीन विधेयक पटल पर रखे, कल 5000 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश होगा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

Uttrakhand monsoon session उत्तराखंड में मानसून सत्र के पहले दिन धामी सरकार ने तीन विधेयक पटल पर रखे, कल 5000 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश होगा

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में आज बुधवार से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो चुका है। तीन दिवसीय मानसून सत्र के दौरान धामी सरकार 5000 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी। अनुपूरक बजट के साथ ही विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान उत्तराखंड लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली समेत आधा दर्जन विधेयक सरकार सदन में पेश करेगी। इस बार मानसून सत्र के लिए विधायकों ने 490 प्रश्न लगाए हैं। करीब 16 महीने बाद भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में विधानसभा का सत्र आयोजित हुआ है। आज सुबह 11 बजे सदन शुरू होने पर दो दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सदन की कार्यवाही शाम 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। फिर शाम 5 बजे फिर से सदन की कार्यवाही शुरू हुई । उत्तराखंड विधानसभा सत्र के पहले ही दिन की कार्यवाही शाम 5.15 बजे तक चली। सदन को स्थगित करने से पहले सरकार ने तीन विधेयक पटल पर रखे। इसके बाद सदन कल गुरुवार 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया।

Related posts

Uttrakhand DGP appointment लंबे समय बाद उत्तराखंड को मिले स्थायी डीजीपी, कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अभिनय कुमार हटाए गए

admin

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

12 नवंबर, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment