PSLV-C56 Rocket Mission Video इसरो की फिर बड़ी उपलब्धि : 7 सैटेलाइट ले जाने वाला PSLV-C56 बाहुबली रॉकेट ने भरी उड़ान, सफलतापूर्वक स्थापित - Daily Lok Manch PSLV-C56🚀/🇸🇬DS-SAR satellite 🛰️ Mission
July 25, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

PSLV-C56 Rocket Mission Video इसरो की फिर बड़ी उपलब्धि : 7 सैटेलाइट ले जाने वाला PSLV-C56 बाहुबली रॉकेट ने भरी उड़ान, सफलतापूर्वक स्थापित

इसरो ने 7 सैटेलाइट ले जाने वाला PSLV-C56 रॉकेट को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) से लॉन्च किया। इस मिशन में रॉकेट कि मदद से सिंगापुर के डीएस-एसआरए सैटेलाइट और अन्य छह सैटेलाइट को लॉन्च किया गया है। इसरो ने बताया कि पीएसएलवी-सी55/टीलियोस-2 के अप्रैल में हुए सफल लॉन्चिंग के बाद इस मिशन को अंजाम दिया गया। इस मिशन से सिंगापुर के लोगों की जरूरतें पूरी होंगी। 

इसरो ने बताया कि PSLV-C56 रडार अर्थ मैपिंग सैटेलाइट का डीएस-एसएआर प्राथमिक सैटेलाइट है, जिसे पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के इस वाणिज्यिक मिशन में छह अन्य उपग्रहों को भी ऑर्बिट में भेजा गया है। न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड इसरो की वाणिज्यिक इकाई है और सिंगापुर के ग्राहकों के लिए उपग्रह को प्रक्षेपित किया जाएगा। इसरो का मुख्यालय बेंगलुरु में है।

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने बताया कि मिशन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। PSLV-C56 सहित बाकी के सात सह यात्री उपग्रहों को उनकी इच्छित कक्षाओं में सटीक रूप से स्थापित किया गया है। इसरो ने कहा कि उड़ान भरने के लगभग 23 मिनट बाद प्राथमिक उपग्रह अलग हो गया। उसके बाद छह अन्य सह-यात्री उपग्रह भी अलग हो गए, जिन्हें क्रमिक रूप से इच्छित कक्षाओं में तैनात किया गया।

Chandrayaan-3 Mission

Related posts

23 मई, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

Uttarakhand: बाबा केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बीच तीर्थयात्री कर रहे मंदिर में दर्शन, श्रद्धालुओं का उमड़ रहा सैलाब, प्रशासन ने जारी किया बारिश का अलर्ट

admin

हॉलीवुड फिल्म अवतार-2 ने भारत में 2 दिन में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की

admin

Leave a Comment