Indian Coast Guard DG Rakesh Pal : इंडियन कोस्ट गार्ड के डीजी राकेश पाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन - Daily Lok Manch
December 4, 2024
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

Indian Coast Guard DG Rakesh Pal : इंडियन कोस्ट गार्ड के डीजी राकेश पाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Indian Coast Guard DG Rakesh Pal: इंडियन कोस्ट गार्ड के डायरेक्टर राकेश पाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने चेन्नई में अंतिम सांस ली। अधिकारियों ने बताया कि राकेश पाल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ आईसीजी के एक कार्यक्रम में शामिल होना था। उन्हें बेचैनी की शिकायत के बाद दिन में राजीव गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अस्पताल में जाकर राकेश पाल को श्रद्धांजलि दी है। उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जाएगा।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि चेन्नई में आज भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल के असामयिक निधन पर गहरा दुख हुआ। वे एक योग्य और प्रतिबद्ध अधिकारी थे, जिनके नेतृत्व में ICG भारत की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में बड़ी प्रगति कर रहा था। उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।

 

कौन थे राकेश पाल

 

राकेश पाल यूपी के रहने वाले हैं और भारतीय नौसेना एकेडमी के पूर्व छात्र हैं। वे जनवरी 1989 में इंडियन कोस्ट गार्ड में शामिल हुए। उन्हें जुलाई 2023 में भारतीय तटरक्षक बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया। वह 25वें डायरेक्टर जनरल थे। उन्होंने कोच्चि के भारतीय नौसेना स्कूल द्रोणाचार्य से गनरी व हथियार प्रणाली में स्पेशलिटी हासिल की थी। इतना ही नहीं उन्होंने यूनाइटेड किंगडम से इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स फायर कंट्रोल सॉल्यूशन कोर्स किया था।

 

राकेश पाल को आईसीजी के जहाजों की कमान संभालने का एक्सपीरियंस

 


पाल को कोस्ट गार्ड के पहले गनर होने का सम्मान भी हासिल है। उन्हें साल 2013 में तटरक्षक मेडल और साल 2028 में उनकी सेवा के लिए राष्ट्रपति तटरक्षक मेडल से भी नवाजा गया था। इंडियन कोस्ट गार्ड के डायरेक्टर जनरल बनने से पहले राकेश पाल ने कई अहम पदों पर भी अपनी भूमिका निभाई है। उन्हें आईसीजी के सभी तरह के जहाजों की कमान संभालने का भी एक्सपीरियंस था। इसमें आईसीजीएस समर्थ, आईसीजीएस विजित, आईसीजीएस सुचेता कृपलानी, आईसीजीएस अहिल्याबाई और आईसीजीएस सी-03 का नाम शामिल है। इतना ही नहीं उन्होंने ओखा और वडिनार की भी कमान संभाली है। उनकी देखरेख में इंडियन कोस्ट गार्ड ने कई बड़े ऑपरेशन किए थे। इसमें करोड़ो रुपये की ड्रग्स, नशीला पदार्थ और सोने की जब्ती भी शामिल है।

Related posts

योगी सरकार ने आज विधानसभा में पेश किया बजट, छात्रों, महिलाओं, किसानों, प्रदेश में मेट्रो और कॉरिडोर के लिए जानिए क्या-क्या वायदे किए, देखें वीडियो

admin

Jubin Nautiyal Hospital Discharge : सीढ़ियों से गिरकर घायल हुए बॉलीवुड के लोकप्रिय सिंगर जुबिन नौटियाल अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने होम टाउन उत्तराखंड लौटे

admin

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

Leave a Comment