Access Now and KeepItOn : भारत लगातार पांचवें साल इंटरनेट बंद करने के मामले में दुनिया पहले स्थान पर, ग्लोबल रैकिंग कोर्ट जारी किए आंकड़े - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 14, 2025
Daily Lok Manch
Recent tech राष्ट्रीय

Access Now and KeepItOn : भारत लगातार पांचवें साल इंटरनेट बंद करने के मामले में दुनिया पहले स्थान पर, ग्लोबल रैकिंग कोर्ट जारी किए आंकड़े


भारत में जो लोग इंटरनेट पर ज्यादा काम करते हैं उनके लिए अच्छी खबर नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत इंटरनेट सेवा बंद करने के मामले में लगातार पांच साल सबसे आगे रहा है। ‌ मंगलवार को इंटरनेट सर्विस ठप होने को लेकर जारी की गई ग्लोबल रैंकिंग कोर्ट में भारत इस बार भी पहले स्थान पर रहा। इंटरनेट एडवोकेसी के क्षेत्र में काम करने वाली एजेंसी एक्सेस नाउ और कीप इटऑन (Access Now and KeepItOn ) की संयुक्त रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में भारत में सबसे ज्यादा बार इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार ने विरोध-प्रदर्शनों, परीक्षा और चुनाव समेत कई और वजहों से इंटरनेट बंद करने का आदेश जारी किया था। जम्मू कश्मीर में सबसे ज्यादा बार इंटरनेट पर पाबंदी रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2016 के बाद से दुनिया भर में किए गए इंटरनेट शटडाउन के कुल मामले का करीब 58 फीसदी अकेले भारत में हुआ था। दुनिया भर में बीते साल 2022 में इंटरनेट शटडाउन होने के कुल 187 मामले सामने आए। इनमें 84 मामले भारत में सामने आए। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में भारत में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में सबसे ज्यादा 49 बार इंटरनेट बंद किया गया था। जम्मू-कश्मीर में वर्ष 2022 में जनवरी और फरवरी के बीच या दो महीने में ही एक के बाद एक 16 बार इंटरनेट बंद किया गया था। वहीं राजस्थान में अलग-अलग मौकों पर 12 बार इंटरनेट बंद किया गया। पश्चिम बंगाल में 7 बार इंटरनेट शटडाउन का आदेश दिया गया था।

Related posts

VIDEO गुड़ी पड़वा पर महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर रैली निकाली, वीडियो

admin

Ganpat Immersion आज गणेश उत्सव का आखिरी दिन, बप्पा की विदाई के लिए मुंबई में लोगों की उमड़ी भीड़, विसर्जन शुरू

admin

(BJP announced name state spokesperson, co-media) : भाजपा ने प्रदेश प्रवक्ता और सह मीडिया प्रभारियों के नाम का किया एलान, इन्हें मिली जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

admin

Leave a Comment