IND 2nd Test Victory : टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे दिन ही धूल चटाई, दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकट से हराया, जीत के हीरो रहे जडेजा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 28, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

IND 2nd Test Victory : टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे दिन ही धूल चटाई, दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकट से हराया, जीत के हीरो रहे जडेजा

रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने देशवासियों को जीत का तोहफा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजधानी दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एक बार फिर शानदार जीत हासिल की। पहले टेस्ट में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी। दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में छह विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत को जीत के लिए 115 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने तीसरे दिन के खेल में ही हासिल कर लिया। टीम इंडिया की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने दूसरी पारी में सात विकेट चटकाकर कंगारुओं की कमर तोड़ दी। जडेजा की बॉलिंग का ही कमाल था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सुबह के सत्र में अपने नौ विकेट खो दिए। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 113 रनों पर ही सिमट गई। फिर रोहित शर्मा के ताबड़तोड़ 31 रनों ने टारगेट को आसान बना दिया। इससे पहले मुकाबले के तीसरे दिन लंच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी 113 रनों पर सिमट गई। देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी नौ विकेट 49 रनों के अंदर ही खो दिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 43 और लाबुशेन ने 35 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से जडेजा ने सात और अश्विन ने तीन विकेट चटकाए। जडेजा ने कुल मिलाकर मैच में 10 विकेट लिए।

Related posts

COVID 19 New Variant : देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना वायरस संक्रमित मरीज

admin

28 फरवरी, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

सीएम जयराम ठाकुर ने 30 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

admin

Leave a Comment