VIDEO : यूपी में जब महिला की पुलिस-प्रशासन ने नहीं सुनी तब वह पेड़ पर चढ़ गई, कई दिनों से थाने के लगा रही थी चक्कर, मचा हड़कंप, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 11, 2023
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश

VIDEO : यूपी में जब महिला की पुलिस-प्रशासन ने नहीं सुनी तब वह पेड़ पर चढ़ गई, कई दिनों से थाने के लगा रही थी चक्कर, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇

राजधानी लखनऊ में एक महिला अपनी फरियाद को लेकर तमाम पुलिस प्रशासन अधिकारी पास पहुंची। जब उसकी सुनवाई नहीं हुई तब उसने नया तरीका निकाला। बताया जा रहा है यह महिला दबंगों से परेशान है। महिला ने दबंगों पर अपनी जमीन पर कब्जे का आरोप लगाया है। जब उसने शिकायत की और कोई कार्रवाई नहीं हुई तब यह महिला पेड़ पर चढ़कर अपनी समस्या बताने लगी। यह घटना लखनऊ के काकोरी थाने इलाके की है। सोशल मीडिया पर इस महिला के पेड़ पर चढ़ने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस पीड़ित महिला ने कुछ दिनों पहले काकोरी थाने में तहरीर भी दी थी। जब सुनवाई नहीं हुई तब यह पेड़ पर चढ़ गई । यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब एक दिन बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। विपक्षी कई दिनों से तमाम मुद्दों पर योगी सरकार को घेरने के लिए तैयार बैठे हुए हैं। समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्षी राजनीतिक दलों को इस महिला का पेड़ पर चढ़ने का मुद्दा भी मिल गया है। बता दें कि यूपी विधानमंडल का आगामी बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा और राज्य का बजट 22 फरवरी को पेश किए जाने की संभावना है। वहीं मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने 15 फरवरी को ही कहा था कि पार्टी आगामी सत्र में कानपुर देहात की घटना के मामले को लेकर और राज्य की कानून व्यवस्था समेत अन्य अहम मुद्दों को सदन के पटल उठाएगी। बजट सत्र के दौरान कानपुर देहात जिले में मां-बेटी की हाल में हुई मौत, कानून-व्यवस्था और महंगाई समेत अन्य मामलों को लेकर हंगामेदार रहने के आसार है। विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार को घेरने की योजना बनाई है। हालांकि, राज्य सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि विपक्ष के पास सदन के पटल पर उसे घेरने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा। इस बीच राज्य का बजट 22 फरवरी को पेश किए जाने की संभावना है। समाजवादी पार्टी ने 15 फरवरी को कहा था कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा में कानपुर देहात जिले में एक अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान कथित तौर पर आत्मदाह के कारण एक महिला और उसकी बेटी की मौत का मुद्दा उठाएगी। सपा नेताओं ने कहा कि सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए इस मामले पर प्रमुखता से चर्चा की मांग होगी।

















Related posts

Apple Saket Delhi 2nd Store CEO Tim Cook Inaugurated : मुंबई के बाद एप्पल ने राजधानी दिल्ली में भी खोला अपना स्टोर, कंपनी के सीईओ टिम कुक ने किया उद्घाटन

admin

यूपी चुनाव के लिए पीएम मोदी की आज जन चौपाल रैली

admin

जो बाइडेन ने पीएम मोदी का किया भव्य स्वागत, पहली बार भारतीयों के लिए व्हाइट हाउस के खोले गए दरवाजे, अमेरिकी राष्ट्रपति प्रधानमंत्री को देंगे राजकीय रात्रिभोज

admin

Leave a Comment