

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी में मंगलवार रात अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। जारी की गई लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है। इससे पहले रविवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने 159 प्रत्याशियों की घोषणा की थी। अब तक सपा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 198 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। आज जारी की गई दूसरी सूची में अखिलेश यादव ने युवाओं पर दांव लगाया है। इस सूची में भी समाजवादी पार्टी ने ओबीसी वर्ग को महत्व दिया है।
