(Udaipur Kanhiya Lal marder) : पिछले महीने की 28 जून को उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थान समेत कई राज्यों में तनाव का माहौल बना हुआ है। राजस्थान में अभी भी लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। लोगों के गुस्से को देखते हुए हैं गहलोत सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था के मजबूत प्रबंध कर रखे हैं। स्कूल, कॉलेजों में भी छुट्टी कर दी गई है। कई जिलों में इंटरनेट भी बंद है। कन्हैयालाल टेलर के चारों हत्यारों को आज जयपुर की एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। हत्यारों की पेशी से पहले पुलिस ने सुरक्षा के इतने मजबूत प्रबंध किए थे उसके बावजूद भी लोगों का गुस्सा इतना ज्यादा था कि वह गेट तोड़ते हुए कोर्ट परिसर के अंदर दाखिल हो गए हैं। गौस मोहम्मद व रियाज तथा सहयोगी मोहसिन और आसिफ को शनिवार को एनआईए कोर्ट में वकीलों और लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने हत्यारों को बचाकर पुलिस वाहन में चढ़ाया। उसके बावजूद गुस्साए लोग इन्हें पीछे से थप्पड़ों, जूतों और चप्पलों और से पीटते रहे। आरोपियों के कोर्ट में जाने के बाद 5 घंटे तक दरवाजा बंद कर दिया गया। लेकिन जब वो बाहर निकले तो जूते चप्पल और डंडों से पिटाई हुई, जब पुलिस उन्हें गाड़ी पर चढ़ा रही थी उस दौरान भी लोगों ने थप्पड़ों से पिटाई कर दी।

कोर्ट ने इन चारों आरोपियों को 12 जुलाई तक एनआईए कस्टडी में भेज दिया है। इससे पहले उदयपुर की एक कोर्ट ने दो आरोपियों को शुक्रवार को एक दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा था।। बता दें कि पिछले महीने की 28 जून को हत्यारों ने दिनदहाड़े उदयपुर में कन्हैया लाल की दुकान पर गला काट कर हत्या कर दी थी।