SCO Summit Goa bilawal Bhutto Meet S Jaishankar : गोवा में आयोजित हुई दो दिवसीय एससीओ की बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 2, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

SCO Summit Goa bilawal Bhutto Meet S Jaishankar : गोवा में आयोजित हुई दो दिवसीय एससीओ की बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरा

गोवा में आयोजित हुई दो दिवसीय एससीओ की बैठक के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान पर निशाना साधा। जयशंकर ने कहा, ‘आतंकवाद पर पाकिस्तान की विश्वसनीयता उसके विदेशी मुद्रा भंडार से भी तेज रफ्तार से गिर रही है। उन्होंने कहा, ”आतंकवाद के पीड़ित आतंकवाद पर चर्चा करने के लिए इसके अपराधियों के साथ नहीं बैठते हैं।

विदेश मंत्री ने कहा कि SCO के सदस्य देश के विदेश मंत्री के तौर बिलावल भुट्टो जरदारी भारत आए। हालांकि, आतंकवाद के प्रमोटर मुल्क के प्रवक्ता के तौर उनकी भूमिका पर सवाल उठे हैं।

जयशंकर ने कहा, ”एससीओ सदस्य देश होने के नाते पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ वैसा ही व्यवहार किया गया। एक टेररिज्म इंडस्ट्री जो पाकिस्तान का मुख्य आधार है, के प्रमोटर, जस्टिफायर और प्रवक्ता के रूप में उनके पदों की आलोचना की गई और एससीओ की बैठक में ही इसका विरोध किया गया।

जयशंकर ने कहा, ”एससीओ सदस्य देश होने के नाते पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ वैसा ही व्यवहार किया गया। एक टेररिज्म इंडस्ट्री जो पाकिस्तान का मुख्य आधार है, के प्रमोटर, जस्टिफायर और प्रवक्ता के रूप में उनके पदों की आलोचना की गई और एससीओ की बैठक में ही इसका विरोध किया गया।

भारत-पाक रिश्तों पर प्रश्न समेत पाकिस्तानी पत्रकार के एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री जयशंकर ने तंज कसते हुए कहा, ”आतंकवाद के पीड़ित आतंकवाद पर चर्चा करने के लिए आतंकवाद के अपराधियों के साथ में नहीं बैठते है, आतंकवाद के पीड़ित खुद का बचाव करते हैं, वे इसकी निंदा करते हैं, वे इसे वैध ठहराते हैं और वास्तव में यही हो रहा है. यहां आकर इन कपटपूर्ण वचनों का प्रचार करना मानो एक ही नाव पर सवार हों।

Related posts

Ganesh Chaturthi 2023 गणेशोत्सव : आज गणेश चतुर्थी पर बन रहा शुभ संयोग, देशभर में 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव की हुई शुरुआत

admin

Weather Update: देश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक की राहत की भविष्यवाणी, इन राज्यों में होगी बारिश, मौसम रहेगा सुहाना

admin

Salim Khan 87 year old birthday celebrate : बॉलीवुड के मशहूर लेखक सलीम खान ने मनाया अपना 87वां जन्मदिवस,

admin

Leave a Comment