यूपी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने पिछड़ा वर्ग और मुस्लिम समीकरण को ध्यान में रखते हुए अपने 159 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी लिस्ट में सबसे अधिक 31 मुस्लिम, 31 ही दलित वर्ग, 12 यादव, 9 ब्राह्मण, 8 वैश्य, और 7 ठाकुर समाज के प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। वहीं सपा की जारी की गई 159 लिस्ट में केवल 7 महिलाएं ही अपना स्थान पा सकी हैं। कुल मिलाकर अखिलेश यादव ने इस विधानसभा चुनाव में पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशियों पर सबसे अधिक दांव लगाया है, पार्टी ने 64 ओबीसी प्रत्याशियों को टिकट दिए हैं।