यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए दोपहर 1 बजे तक चुनाव आयोग ने मतदान परिषद जारी कर दिए हैं। आयोग के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक़ 5वें चरण में 1 बजे तक 34.83% मतदान हुआ । बता दें कि अभी तक मतदान शांतिपूर्ण आगे बढ़ रहा है। कुछ हिंसा की खबरें कुंडा विधानसभा से आई हैं। गौरतलब है कि यूपी चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है। वोट शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे। इस चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में वोटिंग होनी है। पांचवें चरण के चुनाव में कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला उम्मीदवार हैं।