(Pm Narendra Modi Twitter 80M followers) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए शुक्रवार का दिन बहुत ही सुखद रहा। दोपहर को सुप्रीम कोर्ट ने साल 2002 के गुजरात दंगे में पीएम मोदी को क्लीनचिट दे दी। देश की शीर्ष अदालत जब गुजरात दंगे को लेकर यह आदेश दे रही थी तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा (एनडीए) की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन में दिल्ली के संसद भवन में मौजूद थे। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे। शाम होते-होते प्रधानमंत्री को सोशल मीडिया साइट्स ट्विटर ने खुश कर दिया। ‘अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 8 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं’। साल 2009 में नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया था तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। ट्विटर पर प्रधानमंत्री के जुड़ने की जानकारी उपलब्ध है। बता दें कि पीएम मोदी सोशल मीडिया के सभी साइट्स पर बहुत ही सक्रिय रहते हैं।