Delta Airlines Plane Crash बर्फीला तूफान उड़ान के दौरान विमान को अपनी चपेट में ले गया, लैंडिंग के समय प्लेन फिसलकर पलट गया, भीषण हादसा, 80 यात्री सवार थे, वीडियो  - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 15, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

Delta Airlines Plane Crash बर्फीला तूफान उड़ान के दौरान विमान को अपनी चपेट में ले गया, लैंडिंग के समय प्लेन फिसलकर पलट गया, भीषण हादसा, 80 यात्री सवार थे, वीडियो 

बर्फीला तूफान कभी-कभी इतना रौद्र रूप कर लेता है कि लैंडिंग के दौरान विमान भी इसके शिकंजे में आकर पलट जाता है। ऐसे ही एक बड़ी भीषण दुर्घटना कनाडा में हुई है। शुक्र रहा कि इस विमान में किसी भी यात्री की जान नहीं गई है। लेकिन इस हादसे का वीडियो जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। विमान हादसे में सवार सभी यात्रियों को एक प्रकार से दूसरा जन्म मिला है। यह सभी यात्री पूरे जीवन भर इस हादसे को भुला नहीं पाएंगे। लिए आप जानते हैं इस घटना को। कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर एक विमान लैंडिंग के समय फिसलकर पलट गया। यात्री में 76 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य सवार थे। घटनास्थल से आए वीडियो में दुर्घटनाग्रस्त विमान को बर्फीली सतह पर उल्टा पड़ा दिखाया गया है। डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान सोमवार को टोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे पर उतरते समय हादसे का शिकार हो गया, जिसमें 18 लोग घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, विमान उतरते समय फिसलकर पलट गया। एयरपोर्ट प्रशासन ने एक्स पर बताया कि मिनियापोलिस से आ रही डेल्टा फ्लाइट के साथ एक घटना हुई, जिसमें 76 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे।पुलिस ने बताया कि इस घटना में 19 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई गई है, जबकि अन्य सात को हल्की चोटें आई हैं।

हादसे के बाद घटनास्थल से कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें मित्सुबिशी CRJ-900LR विमान को बर्फीली सतह पर उल्टा पड़ा दिखाया गया है, जबकि आपातकालीन कर्मचारी इसे पानी से धो रहे हैं।

टोरंटो में आए शीतकालीन तूफान से बर्फ के कारण विमान कुछ हद तक छिप गया था। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि आपातकालीन टीमें प्रतिक्रिया दे रही हैं। सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों का पता लगा लिया गया है।

हादसे के तुरंत बाद हेलिकॉप्टर पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बातचीत की थी। इसमें उसने बताया था कि विमान उलटा पड़ा है और जल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान अमेरिका के मीनियापोलिस से टोरंटो आ रहा था। फ्लैप एक्चुएटर फेलियर की वजह से विमान अचानक पलट गया। यानी लैंडिंग के दौरान विमान के पंखों पर लगे फ्लैप सही से काम नहीं कर पाए। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि हादसे के समय टोरंटो में तेज बर्फीला तूफान चल रहा था। कनाडा के मौसम विभाग के अनुसार, 65 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं। इसी वजह से प्लेन पलट गया। हालांकि, हादसे का सही कारण पता नहीं चल सका है।

Related posts

14 फरवरी, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

CAA: देशभर में नागरिकता संशोधन कानून हुआ लागू, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

admin

Former PM Manmohan Singh Passes Away : पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह को आधुनिक भारत के आर्थिक नायक के रूप में हमेशा याद किया जाएगा

admin

Leave a Comment