18 फरवरी, मंगलवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 20, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

18 फरवरी, मंगलवार का पंचांग और राशिफल



🌼🌺आज का पंचांग 🌺 🌼


दिनांक – 18 फरवरी 2025

दिन – मंगलवार

विक्रम संवत – 2081

शक संवत -1946

अयन – उत्तरायण

ऋतु – वसंत ॠतु

मास – फाल्गुन (गुजरात-महाराष्ट्र माघ)

पक्ष – कृष्णा

तिथि – षष्ठी पूर्ण रात्रि तक

नक्षत्र – चित्रा सुबह 07:35 तक तत्पश्चात स्वाती

योग – गण्ड सुबह 09:52 तक तत्पश्चात वृद्धि

राहुकाल – शाम 03:45 से शाम 05:12 तक

सूर्योदय 07:08

सूर्यास्त – 06:37

दिशाशूल – उत्तर दिशा मे

व्रत पर्व विवरण – वसंत ऋतु प्रारंभ,षष्ठी वृद्धि तिथि

विशेष- षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)



               🌼आज का सुविचार 🌼



आत्मविश्वास कई प्रकार का होता है, धन का, बल का, ज्ञान का, लेकिन मूर्खता का आत्मविश्वास सर्वोपरि होता है।



18 फरवरी का राशिफल—–



मेष


आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिस कारण कुछ परेशानियां सामने आएंगे। आज आपको आर्थिक स्थिति में नुकसान हो सकता है। कोई बड़ा लेनदेन बिना किसी व्यक्ति को पहचाने न करें, नहीं तो धोखा उठाना पड़ सकता है। परिवार में आपसी मतभेद बढ़ सकते हैं, परिवार के साथ तनाव बना रहेगा।


वृषभ


आज का दिन आपका अच्छा रहेगा, स्वास्थ्य में लाभ रहेगा। साथ ही आपका रुका हुआ पैसा आज आपको मिल सकता है, जिस कारण आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। व्यापार-व्यवसाय में आज प्रॉफिट मिलेगा। परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।


मिथुन


आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा, आपका रुका हुआ कार्य आज पूर्ण हो सकता है। किसी विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात होगी। आज घर में किसी मांगलिक कार्य का योग बन सकता है। व्यापार-व्यवसाय में कोई नई पार्टनरशिप के आप हिस्सेदार बन सकते हैं। परिवार से मतभेद दूर होंगे। आज का दिन आप अपने परिवार के साथ बिताने वाले हैं।


कर्क


आज आपका दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी, स्वास्थ्य को लेकर आपको बड़ी राहत मिलने वाली है। आज के दिन घर में कोई मेहमान आ सकता है। साथ ही व्यापार-व्यवसाय में आपको अपने मित्र से बड़ी आर्थिक मदद मिल सकती है, जिस कारण आपका रुका हुआ काम शुरू होगा। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे, यात्रा आदि में वाहन का उपयोग संभलकर करें।


सिंह


आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा, पर स्वास्थ्य के कारण कुछ परेशानी महसूस होगी। परिवार में किसी सदस्य का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आज आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य रुक सकता है, जिस कारण आप मानसिक तनाव में रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय में परिवर्तन करना आज आपके हित में नहीं रहेगा। आज कोई बड़ा जोखिम व्यापार में न उठाएं, किसी लंबी यात्रा पर जाने का योग बन सकता है।


कन्या


आज का दिन आप कुछ नए काम के बारे में विचार बना सकते हैं, जिसमें आप अपने पार्टनर का सहयोग प्राप्त करेंगे। आज आप अपने जीवन में कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, जिसका असर आपकी पूरी लाइफ पर दिखाई देगा। आज परिवार के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है।


तुला


आज का दिन आपका मन अशांत रहेगा, जिस कारण आप खुद को परेशान महसूस करेंगे। आज आप कोई बड़ा डिसीजन बिना किसी के सलाह के न लें और न ही अपना डिसीजन परिवार पर थोपें, नहीं तो आपका विरोध हो सकता है। आज व्यापार-व्यवसाय में कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। इस कारण आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। आज के दिन परिवार के लिए आप शॉपिंग कर सकते हैं, साथ ही कहीं बाहर जाने का परिवार के साथ मौका बन सकता है।


वृश्चिक



आज का दिन आपके लिए कोई नई उम्मीद लेकर आएगा। आपका कोई पुराना चल रहा विवाद खत्म होगा, जिस कारण मन प्रसन्न रहेगा। आज व्यापार-व्यवसाय में आप बड़ा परिवर्तन कर सकते हैं, लेकिन बिना किसी को पहचाने कोई बड़ा कदम उठाना आपके लिए ठीक नहीं रहेगा। परिवार में किसी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, मौसमी बीमारियों से बचने के लिए खानपान का ध्यान रखें।


धनु



आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा, कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगी पार्टनर्स से वाद-विवाद हो सकता है। आप जिस कार्य की लिए प्रयास कर रहे हैं, आज आपका वह कार्य बिगड़ सकता है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।


मकर


आज आपका दिन परेशानियों से भरा रहेगा, स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। परिवार में आकस्मिक कोई घटना घट सकती है, जिस कारण परिवार का माहौल बिगड़ सकता है। व्यापार-व्यवसाय में आज घाटा लग सकता है, कोई नया वाहन आदि आज न खरीदें। यात्रा आदि में सावधानी बरतें।


कुंभ


आज का दिन स्वास्थ्य की दृष्टि से आपके लिए ठीक नहीं रहेगा, स्वास्थ्य को लेकर आप परेशान हो सकते हैं। साथ ही नौकरी आदि में अधिकारी वर्ग से मतभेद बढ़ने से आपको परेशानी बढ़ेगी। आज आप बाहर की यात्रा पर जाएं, तो वाहन आदि का प्रयोग संभाल कर करें। परिवार में कोई सुखद समाचार मिलेगा।


मीन


आप किसी काम को करने के लिए आज अत्यंत आतुर दिखाई देंगे, जिस कारण आपका काम बिगड़ सकता है। आज आपका आर्थिक तौर से नुकसान हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय में आपको सहयोगियों से आर्थिक मदद मिलेगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, परिवार में चली आ रही समस्या से आज आपको निजात मिलेगी। पार्टनर से संबंध सुधरेंगे।

Related posts

PM Modi Speech BJP Parliamentary Meeting : लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव से पहले भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा– विपक्ष घमंडिया गठबंधन, देंगे जवाब

admin

One Nation one Election Ramnath kovind President : “एक देश एक चुनाव” को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला

admin

पीएम मोदी ने बनासकांठा के भगवान औगड़नाथ मंदिर पहुंचकर की पूजा-अर्चना, शाम को अहमदाबाद में मां भद्रकाली से लिया आशीर्वाद

admin

Leave a Comment