25 नवंबर , शनिवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 22, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

25 नवंबर , शनिवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक:- 25 नवम्बर 2023

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिन:- शनिवार
युगाब्दः- 5125
विक्रम संवत- 2080
शक संवत -1945
अयन – याम्यायण (दक्षिणायन)
गोल – याम्यायण (दक्षिण गोल)
ऋतु – हेमन्त
काल (राहु)- उत्तर दिशा
मास – कार्तिक
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- त्रयोदशी
नक्षत्र – अश्विनी
योग – व्यतिपात
करण- तैतिल
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
🌞सूर्योदय:- 6:22
🌑सूर्यास्त:- 5:08
🌞पाक्षिक सूर्य— अनुराधा नक्षत्र में ।
💐आज का व्रत व विशेष:- प्रदोष चतुर्दशी व्रत ।
🪷आने वाला व्रत व विशेष:- षाण्मासिक रविव्रत आरंभ, पूर्णिमा व्रत व सामा विसर्जन- रविवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻
गीता के उपदेश में श्री कृष्ण ने स्वयं को वेदों में सामवेद कहा है ।
🌚 राहु काल:- दिन के 09:03 से 10:24 बजे तक ।

  🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺 

कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते हैं जो खटखटाने की हिम्मत रखते हैं ।

25 नवंबर का राशिफल—–

मेष

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा, लंबे समय से स्वास्थ्य परेशानी हैं, तो आज आप को राहत मिलेगी। परिवार में अपनों से सहयोग व प्रेम मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे, आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे। आप कोई नया कार्य साझेदारी के रूप में शुरू कर सकते हैं। परिवार में अपनों के साथ कहीं बाहर घूमने-फिरने जा सकते हैं।

वृषभ

आज का दिन कुछ समस्याओं से भरा रहेगा। आप व्यर्थ के कार्य में उलझ सकते हैं, मन अशांत रहेगा। अत्यधिक भागदौड़ के कारण स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। व्यापार-व्यवसाय में जैसा आप सोच रहे हैं, वैसा लाभ दिखाई नहीं देगा। सहयोगियों से विरोध का सामना करना पड़ेगा। परिवार में कुछ बातों को लेकर मनमुटाव की स्थिति बन सकती है, पत्नी से मतभेद हो सकते हैं।

मिथुन

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव बना रहेगा। परिवार में किसी अपने के व्यवहार के कारण मन शांत रह सकता है। व्यापार-व्यवसाय में आज कोई परिवर्तन न करें, नहीं तो हानि उठानी पड़ेगी। परिवार में किसी अपने का स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ सकता है। वाहन आदि के उपयोग में सावधानी बरतें, वाणी पर संयम रखें।

कर्क

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा, सोचा हुआ कोई पुराना काम आज पूरा होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। परिवार में चल रही समस्याओं से आज आपको मुक्ति मिलेगी। स्वास्थ्य ठीक रहेगा व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे। कोई नया कार्य आज आप शुरू कर सकते हैं। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। परिवार में अपनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा, आंतरिक मतभेद दूर होंगे।

सिंह

आज का दिन आपके लिए आपके अनुकूल रहेगा। नौकरी के लिए यदि प्रयासरत हैं, तो आज आपको सफलता प्राप्त होगी। व्यापार-व्यवसाय में भी किसी बड़े कार्य का आज आपको ऑफर मिल सकता है। किसी विशेष व्यक्ति से मिलना होगा। परिवार में सभी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, मित्रों से आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।

कन्या

आज का दिन आपका सामान्य रहेगा। आप किसी कार्य विशेष के लिए बाहर लंबी अपनी यात्रा पर जा सकते हैं, वाहन आदि का प्रयोग संभाल कर करें। व्यापार-व्यवसाय में बड़ा निवेश न करें, आर्थिक स्थिति में गिरावट महसूस करेंगे। परिवार में किसी अपने का दुखद समाचार प्राप्त होगा। मन अशांत रहेगा, वाणी पर संयम रखें और वाद-विवाद से दूर रहें।

तुला

आज आपका दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। काम की अधिकता के कारण शारीरिक कमजोरी व मानसिक तनाव आपको महसूस होगा। किसी अपने का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आप कोई नया कार्य शुरू आज न करें, नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ेगा। नौकरी का प्रयास कर रहे हैं, तो आज सफलता हाथ लगना मुश्किल है। परिवार में भाई भतीजे से झगड़ा हो सकता है, पत्नी से मतभेद होंगे।

वृश्चिक

आज का दिन आपका सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे। किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात सफलता का मार्ग खोलेगी। आप कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। स्वास्थ्य ठीक रहेगा, कोई नया मकान या वाहन आदि आज खरीद सकते हैं। परिवार में माहौल शानदार रहेगा, आपका सम्मान बढ़ेगा। किसी लंबी यात्रा पर परिवार के लोगों के साथ जा सकते हैं।

धनु

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आप कोई नया कार्य शुरू करने का सोच रहे हैं, तो उसमें सफलता मिलेगी। आज किसी पुराने प्रसिद्ध व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा रुका हुआ धन प्राप्त होगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा, परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा। वह आज आप कोई विशेष बड़ा डिसीजन परिवार के हित में ले सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा कोई नया वाहन आदि खरीद सकते हैं।

मकर

आज आपका दिन व्यर्थ की भागदौड़ में उलझा रहेगा। किसी वाद-विवाद में आज आप फंस सकते हैं। विरोधियों के षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं। स्वास्थ्य में गिरावट महसूस होगी। व्यापार-व्यवसाय में हानि उठानी पड़ेगी। नौकरी वालों के लिए सहयोगियों से मतभेद बढ़ सकते हैं। परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर झगड़ा आदि हो सकता है। वाहन का उपयोग संभाल कर करें।

कुंभ

आज का दिन परेशानियों से भरा रहेगा। आज कोर्ट कचहरी आदि के विवाद में फंस सकते हैं। आपका कोई व्यापार में बड़ा नुकसान हो सकता है। विरोधी वर्ग आपके प्रति षड्यंत्र रह सकते हैं। कोई बड़ा निवेश आज व्यापार में न करें। स्वास्थ्य का ख्याल रखें, परिवार में पत्नी से मतभेद बढ़ सकते हैं। वाणी पर संयम रखें, वाद-विवाद से दूर रहें।

मीन

आज का दिन आपके लिए अच्छा होगा। आप किसी बड़ी समस्या से मुक्त हो सकते हैं। कोर्ट-कचहरी के मामले में विजय प्राप्त होगी। व्यापार-व्यवसाय में लाभ मिलेगा। रिश्तेदार मित्रों का आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा। आज आपका रुका हुआ धन आपको मिल सकता है। परिवारों में मांगलिक कार्यों का योग बनेंगे। आप किसी धार्मिक आयोजन में परिवार सहित सम्मिलित हो सकते हैं।

Related posts

VIDEO UP Nagar nikay chunav first phase voting : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी, सीएम योगी ने सुबह ही डाला वोट, 9 मंडलों और 37 जिलों में मतदाता कर रहे हैं अपने मताधिकार का प्रयोग, देखें वीडियो

admin

15 मई, रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे भी बारिश ने धो डाला, मेजबान ने सीरीज 1-0 से जीत ली

admin

Leave a Comment