24 नवंबर , शुक्रवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 21, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

24 नवंबर , शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक:- 24 नवम्बर 2023

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिन:- शुक्रवार
युगाब्दः- 5125
विक्रम संवत- 2080
शक संवत -1945
अयन – याम्यायण (दक्षिणायन)
गोल – याम्यायण (दक्षिण गोल)
ऋतु – हेमन्त
काल (राहु)- उत्तर दिशा
मास – कार्तिक
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- द्वादशी
नक्षत्र – रेवती
योग – सिद्धि
करण- बल
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
🌞सूर्योदय:- 6:21
🌑सूर्यास्त:- 5:08
🌞पाक्षिक सूर्य— अनुराधा नक्षत्र में ।
💐आज का व्रत व विशेष:- एकादशी व्रत पारणा तुलसीदलेन व पंचक (भदवा) समाप्ति आज दिन 4:15 ।
🪷आने वाला व्रत व विशेष:- प्रदोष त्रयोदशी व्रत- शुक्रवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻
कर्ण ने घटोत्कच को वैजयंती अस्त्र से मारा था ।
🌚 राहु काल:- दिन के 10:24 से 11:44 बजे तक ।

  🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺 

यदि आप स्वयं प्रसन्न हैं तो जिंदगी उत्तम है यदि आपकी वजह से लोग प्रसन्न हैं तो जिंदगी सर्वोत्तम है ।

24 नवंबर का राशिफल—–

मेष

आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। किसी विशेष व्यक्ति से आज आप काम के सिलसिले में मिल सकते हैं, जिस कारण व्यापार-व्यवसाय में आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। परिवार में आपको सबका सहयोग मिलेगा, मान-सम्मान में वृद्धि होगी। धार्मिक कार्य परिवार में संपन्न होंगे।

वृषभ

आज आपका स्वास्थ्य बिगड सकता है। काम की भागदौड़ से अपने लिए कुछ समय निकाले ,स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कोई बड़ा लेन-देन आज न करें, आर्थिक स्थिति में गिरावट महसूस करेंगे। वाद विवाद से दूर रहें, वाणी पर संयम रखें। वाहन आदि के चलाने में सावधानी बरतें।

मिथुन

आज आप लम्बी यात्रा आदि पर जा सकते हैं, स्वास्थ में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। यात्रा आदि में सावधानी बरतें। व्यापार-व्यवसाय में कोई नया काम आज शुरू न करें। कोई बड़ी रकम उधार किसी को न दें, परिवार में अपने से संबंध मधुर रखें।

कर्क

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा, आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परिवार में मांगलिक कार्यक्रम के योग बनेंगे। आप अपने परिवार के साथ कही बाहर घुमने जा सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा, कोई नई पार्टनरशीप शुरू कर सकते हैं। जीवनसाथी से मतभेद हो सकते हैं।

सिंह

आज का दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप किसी धार्मिक यात्रा आदि पर जा सकते हैं। परिवार में किसी की शादी विवाह का योग बन सकता है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, व्यवसाय में नए अवसर बनेंगे। कोई नया वाहन आदि खरीद सकते हैं, न्यायलय पक्ष में विजय मिलेगी।

कन्या

आज आपका मन अपने किसी परिचित के व्यवहार से खिन्न दिखाई पडे़गा। आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, खान पान पर ध्यान दें, कार्यक्षेत्र में आप परिवर्तन न करें। कोई बड़ा डिसीजन आज न लें, नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है। व्यापार मे उतार-चढ़ाव बना रहेगा। परिवार में अपनो से मतभेद हो सकते हैं।

तुला

आज का दिन आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे, स्वास्थ बिगड़ सकता है। किसी कार्य विशेष के चलते आपको बाहर जाना पड़ सकता है। कोई नया काम आज शुरू न करें। वाद-विवाद से बचें, परिवार में आपसी कलह हो सकती है। व्यापार में नया जोखिम न लें।

वृश्चिक

आज आप कहीं बाहर परिवार के साथ जा सकते हैं। स्वास्थ्य ठीक रहेगा, मन प्रसन्न रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में आप कोई नया काम नई साझेदारी शुरू कर सकते हैं। परिवार में मांगलिक कार्यक्रम का योग बन सकता हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा।

धनु

आज का दिन आपका अच्छा रहेगा, आपका मान सम्मान बढ़ेगा। सामाजिक क्षेत्र में आपको अच्छे लोगों का साथ मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय में नए काम की कार्य योजना बन सकती है। आपका परिवार आपके हर निर्णय में साथ होगा, नया कोई वाहन आदि खरीद सकते हैं।

मकर

आज आपके स्वास्थ्य में आप गिरावट महसूस करेंगे। आप कोई नया काम शुरू करने का सोच रहें, तो आपको विरोधियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यवसाय में हानि उठानी पड़ सकती है। आपका मन अशांत रहेगा, वाद विवाद से दूर रहे।

कुंभ

आज आप सामाजिक क्षेत्र में अपमान का सामना कर सकते हैं। किसी लम्बी यात्रा पर आप जाएं, तो वाहन आदि का उपयोग में सतर्कता बरतें। व्यापार क्षेत्र में किसी को बड़ी रकम उधार न दें, नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है। परिवार में किसी अपने के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रहेंगे।

मीन

आज आप अपने स्वास्थ्य में लाभ महसूस करेंगे। आपका मान आध्यात्म की ओर रहेगा। आप व्यापार-व्यवसाय में आज परिवर्तन कर सकते हैं। परिवार के साथ आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आपके परिवार के लोग आपके किसी काम का विरोध कर सकते हैं।

Related posts

20 जनवरी, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

Parliament Special Session Loksabha Mulla Aatankwadi Ramesh Bidhuri : संसद भवन में बीजेपी सांसद ने मुस्लिम सांसद से कहा- यह मुल्ला आतंकवादी-उग्रवादी है, इसे मैं बाहर देखूंगा, विपक्ष ने या जमकर हंगामा और अशोभनीय टिप्पणी पर जताया कड़ा ऐतराज

admin

Uttarakhand उत्तराखंड में अब छह माह नहीं बल्कि पूरे साल भर चलेगी चार धाम यात्रा, धामी सरकार बना रही योजना

admin

Leave a Comment