केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह कर्नाटक के दौरे पर हैं। शनिवार को उन्होंने कर्नाटक के धारवाड़ में रोड शो किया और विभिन्न कार्यक्रमों में लिया। इस दौरान, समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई। जानकारी के मुताबिक, अमित शाह बेलगावी जिले के कित्तूर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को भी संबोधित किया। बता दें कि इस साल का कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं इसके लिए भाजपा ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है।